MBBS छात्रा पंखे से लटकता मिला था शव, अब मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल समेत चार पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज; जानें मामला
राजस्थान के कोटा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्र सुनील बैरवा की संदिग्ध मौत के मामले में प्राचार्या डॉ. संगीता सक्सेना हास्टल वार्डन और दो छात्रों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। छात्र का शव पंखे से लटका मिला था और उसके पास एक सुसाइड नोट भी था। परिवार का आरोप है कि सुनील को परीक्षा में शामिल नहीं किया जा रहा था।

जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान के कोटा मेडिकल कालेज की प्राचार्या डॉ. संगीता सक्सेना, हास्टल वार्डन और दो छात्रों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। एमबीबीएस छात्र सुनील बैरवा की पांच मार्च को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।
पंखे से लटकता मिला शव
उसका शव पंखे से लटका मिला था। उसके पास सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें उसने अपने माता-पिता से माफी मांगी थी। छात्र के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।
परिवार ने लगाया ये आरोप
परिवार का आरोप है कि सुनील को परीक्षा में शामिल नहीं किया जा रहा था, जिससे वह तनाव में था। प्राचार्या और अन्य लोग उसे प्रताडि़त करते थे। उधर, प्राचार्य ने कहा कि छात्र की आत्महत्या के बाद जांच कमेटी गठित की गई थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।