Rajasthan: CCTV में झगड़ा करते दिखे कपल; अगले दिन फ्लैट में मिला दंपती का शव; पुलिस भी हैरान
जयपुर में एक दंपत्ति धर्मेंद्र और सुमन अपने घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए। पुलिस को आत्महत्या का संदेह है लेकिन हत्या के पहलू से भी जांच की जा रही है। पड़ोसियों के अनुसार दंपत्ति ने हाल ही में फ्लैट खरीदा था और उनकी आर्थिक स्थिति ठीक थी। सुमन के पिता ने उनकी बेटी के शरीर पर चोट के निशान होने का आरोप लगाया है और हत्या की

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के जयपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां पर एक कपल की लाश उनके घर में ही संदिग्ध परिस्थिति में मिली। पुलिस इस मामले में सभी एंगल से जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, दोनों के शव शुक्रवार को बरामद हुए थे। पति की पहचान धर्मेंद्र और पत्नी की पहचान सुमन के तौर पर हुई है।
जानकारी के अनुसार, जब धर्मेंद्र अपने काम पर नहीं पहुंचे तो, उनके ऑफिस की तरफ से कई कॉल किए गए। जब किसी भी कॉल का उत्तर नहीं मिला तो उनका एक दोस्त उनके घर पहुंचा। जब उसने दरवाजा खोला तो पाया कि धर्मेंद्र और उनकी पत्नी फर्श पर पड़े हैं और उनकी मौत हो चुकी है।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने शुरुआती जांच में फ्लैट के पार्किंग में लगे सीसीटीवी के फुटेज को चेक किया। इसमें पाया गया कि कपल का किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा है। पुलिस के अनुसार, दोनों के बीच के झगड़े का ये वीडियो गुरुवार का था। इसके ठीक अगले दिन कपल का शव उनके घर में संदिग्ध स्थिति में मिला।
वीडियो में देखा जा सकता है कि सुमन अपने पति को कार चलाने से रोकने की कोशिश करती नजर आती हैं। कुछ देर किसी बात को लेकर दोनों में बहस होती है। लेकिन बाद में उन्होंने कार रोकी और दोनों बातचीत करने लगे। इसके बाद दोनों गाड़ी से बाहर आए।
ठीक उसी दिन एक अन्य सीसीटीवी फोटो में देखा जा सकता है कि सुमन एक बैग के साथ अपार्टमेंट में एंट्री कर रही है। ये आखिरी वीडियो है जब सुमन और धर्मेंद्र को जिंदा देखा गया था।
पुलिस को आत्महत्या का संदेह
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारी गुर भूपेंद्र ने कहा कि यह आत्महत्या का मामला प्रतीक होता है। अगर हत्या का संदेह है कि हम सभी एंगल से जांच करेंगे।
वहीं, पड़ोसियों का कहना है कि दंपती ने हाल के दिनों में ही फ्लैट खरीदा था। उनकी आर्थिक स्थिति भी ठीक थी। धर्मेंद्र बैंक में काम करते हैं। वहीं, उनकी पत्नी सुमन गृहिणी थीं। दोनों की दो बेटियां, जिनकी उम्र 11 साल और 8 साल है। इस गर्मी की छुट्टियों में अपने दादा-दादी के साथ भरतपुर में अपने गांव में हैं।
सुमन के पिता ने लगाए कई आरोप
सुमन के पिता अजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी के शरीर पर चोट के निशान थे। सुमन के पिता का कहना है कि सुमन के शरीर पर चोट के निशान हैं, इसलिए उन्हें हत्या के पहलू से भी जांच करनी चाहिए...परिवार में कोई वैवाहिक कलह नहीं था। वहीं, पुलिस सूत्रों का कहना है कि दोनों ने आत्महत्या की है। उन्होंने बताया कि घर में जबरन किसी के घुसने का कोई संकेत नहीं मिला है। पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।