Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gujjar Reservation Movement: गुर्जरों और सरकार के बीच बनी सहमति, गुर्जरों ने रेलवे ट्रेक से छोड़ा कब्जा

    By Preeti jhaEdited By:
    Updated: Thu, 12 Nov 2020 12:34 PM (IST)

    गुर्जरों ने रेलवे ट्रेक से कब्जा छोड़ा पटरियों की मरम्मत में जुटे कर्मचारी लोगों को मिली राहत गुर्जर नेताओं ने धरना समाप्त करने की घोषणा की। गुर्जरों के रेलवे ट्रेक से कब्जा छोड़ने के बाद रेलवे कर्मचारियों ने पटरियों की मरम्मत करने का काम शुरू किया ।

    Hero Image
    राजस्थान सरकार और गुर्जर नेताओं के बीच समझौता

    जयपुर, जागरण संवाददाता। राजस्थान में भरतपुर जिले के पिलूकापुरा के रेलवे ट्रेक से गुर्जरों ने गुरुवार सुबह कब्जा छोड़ दिया। गुर्जर समाज के नेताओं ने यहां दिया जा रहा धरना समाप्त करने की घोषणा की। गुर्जरों के रेलवे ट्रेक से कब्जा छोड़ने के बाद रेलवे कर्मचारियों ने पटरियों की मरम्मत करने का काम शुरू किया। कर्मचारियों ने पटरी की फिश प्लेट ठीक की। गुर्जर आंदोलनकारियों ने पटरियों को नुकसान पहुंचाया था। इस कारण रेलवे ने 250 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। सरकार के साथ बुधवार देर रात समझौते के बाद कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विजय बैंसला के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल सुबह करीब 7 बजे पीलूपुरा रेलवे ट्रैक पर पहुंचा और ट्रैक पर जमे आंदोलनकारियों को समझौते के बिंदुओं के बारे में जानकारी दी। इसके बाद आंदोलनकारियों की सहमति होने पर आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की गई। इसके बाद आंदोलनकारियों ने रेलवे ट्रेक खाली कर दिया। लोगों ने खुशी में भगवान देवनारायण के जयकारे लगाते हुए मिठाई बांटकर खुशी जताई।

    #WATCH Rajasthan: Gurjar agitators repair fishplates, that they'd damaged, on a railway track in Bharatpur where they were protesting with their demand for reservation.

    Agitation called off today following a meeting between community leader Kirori Singh Bainsla & CM last night pic.twitter.com/aT3nfa6tBB

    जानकारी के अनुसार करीब सात घंटे तक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की अगुवाई में 11 सदस्यीय गुर्जर नेताओं की जलसंसाधन मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला, तकनीकी शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग, श्रम मंत्री टीकाराम जुली वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक हुई। वार्ता में दोनों पक्षों में सहमति बनने के बाद गुर्जर नेता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने पहुंचे। यहां गहलोत ने गुर्जर नेताओं को समाज के सभी हितों का ध्यान रखने का आश्वासन दिया। पिछले 11 दिन से चल रहे आंदोलन के कारण 5 जिलों में 12 दिन से इंटरनेट बंद था, 1200 रोड़वेज बसें नहीं चली, इस दौरान करीब 70 रेलों का मार्ग बदला गया है। आधा दर्जन ट्रेन रद्द की गई है। 

    यह भी देखें: खत्म हुआ राजस्थान में गुर्जर आंदोलन, सरकार और समिति में बनीं बात