Move to Jagran APP

Udaipur Murder case: उदयपुर के आईजी और एसपी समेत 32 अफसर बदले, कानून व्यवस्था को लेकर घिरी गहलोत सरकार

Udaipur Murder case इनमें रिश्वत मामले में राज्य भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की जांच का सामना कर रहे डूंगरपुर के पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी शामिल हैं। कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के निशाने पर आए नारायण टोगस को डूंगरपुर से हटाकर करौली में पुलिस अधीक्षक पद पर लगाया गया है।

By Pradeep ChauhanEdited By: Published: Fri, 01 Jul 2022 08:35 PM (IST)Updated: Fri, 01 Jul 2022 08:35 PM (IST)
Udaipur Murder case: उदयपुर के आईजी और एसपी समेत 32 अफसर बदले, कानून व्यवस्था को लेकर घिरी गहलोत सरकार
तबादला आदेश के अनुसार न वज्योति गोगोई को पुलिस अकादमी में महानिरीक्षिक पद पर लगाया गया है।

जयपुर, जागरण संवाददाता। राजस्थान में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष के निशाने पर आई अशोक गहलोत सरकार ने गुरुवार देर रात करीब एक बजे भारतीय पुलिस सेवा के 32 अधिकारियों के तबादले किए हैं। कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद निशाने पर आए उदयपुर के पुलिस महानिरीक्षक हिंगलाजदान और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार को हटा दिया गया है।

loksabha election banner

उनकेस्थान पर प्रफुल्ल कुमार और विकास शर्मा को तैनात किया गया है। तबादला सूची में दस जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं। इनमें रिश्वत मामले में राज्य भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की जांच का सामना कर रहे डूंगरपुर के पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी शामिल हैं। कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के निशाने पर आए नारायण टोगस को डूंगरपुर से हटाकर करौली में पुलिस अधीक्षक पद पर लगाया गया है।

इन अफसरों के तबादले किए गए

तबादला आदेश के अनुसारन वज्योति गोगोई को पुलिस अकादमी में महानिरीक्षिक पद पर लगाया गया है। इसी तरह राघवेन्द्र सुहासा महानिरीक्षक स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स, राजस्थान, भरत लाल मीणा आईजी पुलिस, पुनर्गठन, हिंगलाजदान आईजी सिविल राइट्स, रविदत्त गौड़ पुलिस आयुक्त जोधपुर, विकास कुमार आईजी सीआईडी(सीबी), परम ज्योति महानिरीक्षक गृह रक्षा, प्रीति जैन दौसा पुलिस अधीक्ष्रक,गगन दीप पुलिस अधीक्षक पाली,राजीव पचार डीसीपी जोधपुर,मनोज कुमार कमांडेंट पुलिस बटालियन कोटा,गौरव यादव डीसीपी जोधपुर वेस्ट,भुवन भूषण कमांडेंट नौंवी कटालियन टोंक,राजन दुष्यंत पुलिस अधीक्षक टोंक,राजकुमार गुप्ता को पुलिस अधीक्षक आपदा प्रबंधन,शिशि डोगरा को डूंगरपुर,ममता गुप्ता पुलिस अधीक्षक सिरोही,चूनाराम पुलिस अधीक्षक अजमेर,धर्मेंद्र सिंह पुलिस अधीक्षक धौलपुर,मानिका सेन पुलिस अधीक्षक विशेष बल,रिचा तोमर पुलिस अधीक्षक झालावाड़,शैलेंद्र सिंह उप निदेशक पुलिस अकादमी जयपुर,वंदिता मीणा को पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो,सुधीरजोशी को कमांडेंट सातवीं बटालियन भरतपुर,सुरेंन्द्र सिंह को कमांडेंट बारहवीं बटालियन दिल्ली,संजीव नैन को पुलिस अधीक्षक सीआईडी,सीबी,नरेंद्र पाल सिंह को प्राचार्य पुलिस अकादमी किशनगढ़ और योगेश गोयल को डीसीपी क्राइम जयपुर के पर लगाया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.