Move to Jagran APP

Rajasthan: राजस्थान और हरियाणा का बदमाश विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन गिरफ्तार

Criminal Laden Arrested. पुलिस ने कुख्यात बदमाश लादेन को हथियार सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Published: Tue, 28 Jan 2020 06:12 PM (IST)Updated: Wed, 29 Jan 2020 01:24 PM (IST)
Rajasthan: राजस्थान और हरियाणा का बदमाश विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन गिरफ्तार
Rajasthan: राजस्थान और हरियाणा का बदमाश विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन गिरफ्तार

जयपुर, जेएनएन। Criminal Laden Arrested. राजस्थान पुलिस ने राजस्थान और हरियााण के सीमावर्ती क्षेत्रों में गैंग चला रहे कुख्यात बदमाश विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली। इसे पुलिस तेलंगाना से पकड़ा है। विक्रम गुर्जर सोशल मीडिया पर हथियार सहित फोटो डालकर युवाओं को आकर्षित करता था। इस पर चुनाव के दौरान बसपा के प्रत्याशी रहे एक व्यक्ति की हत्या का आरोप है। पुलिस ने लादेन से एक विदेशी पिस्टल, दो देशी कट्टे, पिस्टल के पांच जिंदा कारतूस और कट्टे के दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

loksabha election banner

विक्रम गुर्जर पिछले लंबे समय से राजस्थान और हरियाणा के सीमावर्ती इलाके में हत्या, लूट, चोरी, अपहरण जैसी घटनाओं में लिप्त है। उस पर राजस्थन विधानसभा चुनाव में बहरोड़ से बसपा प्रत्याशी जसराम पटेल की हत्या व गोकुलपुर डेयरी में फायरिंग कर आगजनी का आरोप था और पुलिस को इस मामले इसकी लंबे समय से तलाश थी। इसे लेकर जयपुर रेंज आईजी एस. सेंगाथिर ने जिले की विशेष टीम का गठन किया हुआ था। यह टीम भिवाड़ी एसपी अमनदीप सिंह कपूर के निर्देशन में काम कर रही थी।

टीम ने बहरोड़, पहाड़ी, मोहम्मदपुर, जैनपुरबास, बानसूर, भिवाड़ी, कोटपुतली, जयपुर, पावटा, बगरू, दूदू, अजमेर व हरियाणा के नांगल चैधरी, नारनौल, महेंद्रगढ़, गुरुग्राम, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, उत्तर-प्रदेश, आंध्र  प्रदेश और तेलंगाना में मुखबिरों व साइबर सेल की तकनीकी सहायता के आधार पर दबिश दी। इसके आधार पर पुलिस ने लादेन से जुड़े 25 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इससे लादेन का नेटवर्क टूटा और कई लोगों ने उससे दूरी बना ली। लादेन लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था, आखिरकार पुलिस को सूत्रों से सूचना मिली कि लादेन हैदराबाद में रह रहा है। टीम ने हैदराबाद में रैकी कर लादेन पर नजर रखी और इसे गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि लादेन बहरोड़ के आस-पास के पैसे वाले लोगों को वॉट्सएप के जरिए फोन कर उनसे फिरौती मांगता था। एक व्यक्ति को धमकी देने के बाद वो फोन और नंबर बदल देता था। लादेन अपनी पहचान छिपाने के लिए ट्रेन व निजी साधनों से आंध्र प्रदेश, तेलांगाना, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, पंजाब आदि राज्यों में फरारी काटता था। लादेन मोबाइल का बेहद कम उपयोग करता था, मोबाइल से वो केवल अपने परिचितों से फोन पर बात करता था और इसके बाद मोबाइल व सिम बदल देता था।

बहरोड़ के पहाड़ी गांव निवासी विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन पर बहरोड़, भिवाड़ी, अलवर, जयपुर समेत कई थानों में हत्या, लूट, डकैती, हत्या का प्रयास, वसूली, अपहरण, पुलिस के साथ मारपीट व आर्म्स एक्ट के 22 मामले दर्ज हैं और पुलिस ने इस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ था। पुलिस ने बताया कि विक्रम गुर्जर सोशल मीडिया पर हथियारों के फोटो डालकर खुद को हीरो साबित करता था। इससे प्रभावित होकर नए युवा उसे फेसबुक फ्रेंड बनाकर उसके संपर्क में आते थे। लादेन युवाओं से हफ्ता वसूली, फायरिंग कराने के साथ व्यापारियों को डराने का काम भी कराता था। खुद कभी सामने नहीं आता था। 

राजस्थान की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.