Move to Jagran APP

Bird Flu: राजस्थान में बर्ड फ्लू का खतरा, अलर्ट जारी

Bird Flu राजस्थान के विभिन्न इलाकों में करीब 400 कौओं की मौत को देखते हुए वन पशुपालन और चिकित्सा विभाग सतर्क हुआ है। सरकार ने जिला कलेक्टरों को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जोधपुर जिले में सबसे अधिक करीब 200 कौओं की मौत अब तक हो चुकी है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Published: Sat, 02 Jan 2021 03:58 PM (IST)Updated: Sat, 02 Jan 2021 03:58 PM (IST)
Bird Flu: राजस्थान में बर्ड फ्लू का खतरा, अलर्ट जारी
राजस्थान में बर्ड फ्लू का खतरा, अलर्ट जारी। फाइल फोटो

जागरण संवाददाता, जयपुर। Bird Flu: पिछले नौ माह से कोरोना महामारी से जूझ रहे राजस्थान में अब बर्ड फ्लू का खतरा हो गया है। बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए राजस्थान के चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन ने अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व और अन्य इलाकों में बर्ड फ्लू को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है। दरअसल, पिछले एक सप्ताह में प्रदेश के विभिन्न इलाकों में करीब 400 कौओं की मौत को देखते हुए वन, पशुपालन और चिकित्सा विभाग सतर्क हुआ है। सरकार ने जिला कलेक्टरों को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। प्रदेश के जोधपुर जिले में सबसे अधिक करीब 200 कौओं की मौत अब तक हो चुकी है। वहीं, झालावाड़ में 80, बारां में 70, कोटा में 30 कौओं की मौत की बात सामने आई है।

loksabha election banner

सवाईमाधोपुर, नागौर व टोंक जिलों में भी कुछ कौओं की मौत हुई है। नागौर में करीब पांच दर्जन मोर की मौत भी हुई है। इनकी मौत जहरीला पदार्थ खाने से होने की बात सामने आई है। कौओं की मौत के बाद पशुपालन विभाग की टीम ने अलग-अलग स्थानों से सैंपल लिए हैं। चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन एमएल मीणा की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि प्रदेश में बर्ड फ्लू के वायरस मिले हैं। इसे रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। टाइगर रिजर्व के लिए यह सबसे खतरनाक हो सकते हैं, इसलिए इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने वैटलेंड्स पर भी निगरानी रखने के लिए कहा है। प्रदेश की पशुपालन सचिव आरूषी मलिक ने इस संबंध में जिला स्तर के अधिकारियों को सजग रहने के लिए कहा है।  

इधर, अजमेर संभाग के नागौर जिले में मकराना उपखंड के ग्राम कालवा बड़ा में शुक्रवार को किसी जहरीले पदार्थ के खाने से 52 मोरों सहित कई छोटे पक्षी मर गए। मौके पर पहुंची चिकित्सा विभाग की टीम लगभग 50 मोर का उपचार कर उन्हें बचाने की कोशिश कर रही है। वहीं, दो टीम बना कर मृत मोर का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। कुचामन से डीडीएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। कालवा बड़ा के सरपंच दिलीप सिंह ने बताया कि सुबह घर से बाहर आने पर एक बरगद के पेड़ नीचे काफी संख्या में मोर मृत मिले, जिसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दी गई। सूचना पर नायब तहसीलदार गजेंद्र सिंह मय टीम मौके पर पहुंचे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.