जागरण संवाददाता, जयपुर: राजस्थान के कोटा में छठी मंजिल से गिरने से एक कोचिंग छात्र की मौत हो गई। गुरुवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे छात्र अपने तीन दोस्तों के साथ बालकनी में बैठा था। कुछ देर बाद चारों दोस्त उठकर जाने लगे। इसी दौरान छात्र उठकर चप्पल पहनने लगा तो उसका संतुलन बिगड़ गया। पास ही बालकनी में लगी जाली को तोड़ते हुए वह छठी मंजिल से सीधा नीचे जा गिरा।
मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था छात्र
पुलिस उप अधीक्षक अमर सिंह ने बताया कि मृतक इशांशु भट्टाचार्य (20) पश्चिम बंगाल में जलपाईगुड़ी के धुपगिरी का रहना वाला था। वह कोटा के जवाहर नगर इलाके में रहकर मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था। पुलिस के अनुसार संतुलन बिगड़ने पर गिरने से हुई मौत के बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
पिछले साल अगस्त में तैयारी के लिए आया था छात्र
पुलिस ने छात्र को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्र का शव महाराव भीमसिंह अस्पताल के पोस्टमॉर्टम रूम में रखवाया गया है। छात्र वात्सल्य रेजिडेंसी हॉस्टल की छठी मंजिल पर रहता था। वह यहां पिछले साल अगस्त में आया था। मृतक छात्र के स्वजनों को सूचित किया गया है।
