उदयपुर, जेएनएन। शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में रामपुरा चौराहे के समीप सोमवार रात बजरंग दल के संयोजक राजू तेली की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर उसके हत्यारों का पता लगाने में जुटी है। मृतक भू—कारोबारी था और माना जा रहा है कि किसी भू संपत्ति के सौदेबाजी में विवाद को लेकर यह वारदात हो सकती है।

पुलिस ने हमलावरों को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है 

पुलिस ने राजू तेली का शव एमबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां मंगलवार सुबह उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इधर, चिकित्सकों का कहना है कि सिर में गोली लगने से उसकी मौत हुई। जब गंभीर अवस्था में लाया गया था। पुलिस ने फिलहाल हमलावरों की संख्या और उनकी पहचान को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। घटनास्थल तथा अस्पताल की मोर्चरी के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है।

भू—संपत्ति विवाद के चलते वारदात को दिया जा सकता है अंजाम: पुलिस 

पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि राजू तेली एकलिंगपुरा क्षेत्र का रहने वाला था। उसके भू—कारोबारी होने का पता चला है। पिछले साल भी किसी भू—संपत्ति की सौदेबाजी को लेकर उसका अपराधियों के एक गैंग से झगड़ा भी हुआ था। पुलिस उस गैंग के सदस्यों की धरपकड़ में जुटी है, ताकि उनसे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस को शक है कि किसी भू—संपत्ति विवाद के चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिया जा सकता है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक राजू तेली के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों की भी जानकारी ली जा रही है। गैंगवार के अलावा आपसी रंजिश को लेकर वारदात को लेकर भी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Udaipur News: दिल्ली की तरह कार चालक ने युवक को दो सौ मीटर तक घसीटा, मौके पर मौत

Edited By: Piyush Kumar