Move to Jagran APP

राजस्थान में एक करोड़ का गांजा बरामद, दो गिरफ्तार

Arrested with Hemp. राजस्थान में पुलिस ने एक करोड़ रुपये की कीमत का गांजा बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

By Sachin MishraEdited By: Published: Fri, 23 Aug 2019 01:30 PM (IST)Updated: Fri, 23 Aug 2019 01:30 PM (IST)
राजस्थान में एक करोड़ का गांजा बरामद, दो गिरफ्तार
राजस्थान में एक करोड़ का गांजा बरामद, दो गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, जयपुर। जयपुर पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध भंडारण का पर्दाफाश किया है। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों के कमरे में सीलबंद पैकेट्स में 600 किलो गांजा बरामद किया गया है।

prime article banner

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक क्राइम बीएल सोनी ने बताया कि गिरफ्तार मुख्य आरोपित चूरू जिला निवासी कृपाल सिंह (50) है। दूसरा आरोपित जयपुर निवासी ओमप्रकाश छीपा (68) है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआइडी, सीबी आदर्श चौधरी के निर्देशन में पुलिस की विशेष टीम गठित की गई थी। टीम को शहर में मादक पदार्थो की तस्करी तथा इनको स्कूली बच्चों ओर गली-मोहल्लों में रहने वाले युवाओं को पुडि़या बनाकर सप्लाई करने की सूचना मिली थी।

गुरुवार को जानकारी मिली कि मानसरोवर के रजत पथ पर एक मकान में अवैध गोदाम बनाया हुआ है। यह गांजा ओडिशा से मंगवाया गया है। इस पर क्राइम ब्रांच की टीम ने रजत पथ पर एक मकान में छापा मारा। वहां कृपाल सिंह और ओमप्रकाश छीपा को धर दबोचा।

राजस्थान की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.