Move to Jagran APP

Eat Right Challenge-2: अजमेर को फूड सेफ्टी में देशभर में मिला 27वां स्थान, 5 लाख का मिलेगा पुरस्कार

फूड सेफ्टी टीम द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर कैंप आयोजित कर फूड लाइसेंस का लक्ष्य खाद्य व्यापारियों को प्रशिक्षणएमिलेट्स आधारित नवाचार खाद्य नमूनों के संग्रह एवम् पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के लक्ष्य को शत प्रतिशत हासिल किया गया।

By Jagran NewsEdited By: Shashank MishraPublished: Sat, 25 Mar 2023 11:06 PM (IST)Updated: Sat, 25 Mar 2023 11:06 PM (IST)
Eat Right Challenge-2: अजमेर को फूड सेफ्टी में देशभर में मिला 27वां स्थान, 5 लाख का मिलेगा पुरस्कार
फूड सेफ्टी टीम ने लगातार कार्य करते हुए यह उपलब्धि हासिल की है।

अजमेर, राज्य ब्यूरो। गत वर्ष भारत सरकार की संस्था फूड सेफ्टी एण्ड स्टैण्डर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा देशभर में चलाए गए ईट राइट चैलेंज.2 में राष्ट्रीय स्तर पर 260 जिलों ने भाग लिया। सीएमएचओ डॉक्टर अनुज पिंगोलिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता का परिणाम एफएसएसआईए नई दिल्ली ने गुरुवार को जारी किया है। इसमें अजमेर ने देशभर में 27वी रैंक और राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। संपूर्ण देश में कोयंबटूर को प्रथम और भोपाल को द्वितीय रैंक प्राप्त हुई है।

loksabha election banner

राजस्थान में फूड सेफ्टी में अजमेर अव्वल

राजस्थान से अजमेर जयपुर प्रथम जयपुर द्वितीय बीकानेर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर एवं भरतपुर जिलों ने भाग लिया था। इनमें से अजमेर 27वी रैंक और जयपुर प्रथम 46वी रैंक के साथ देश के प्रथम 50 जिलों में स्थान प्राप्त करने में सफल हुए हैं।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुशील चोटवानी ने बताया कि आमजन में खानपान की आदतों में सकारात्मक बदलाव एवम् खाद्य प्रतिष्ठानो में आत्म अनुपालन की प्रवृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 1 मई 2022 से 15 नवंबर 2022 तक चलाए गए देशव्यापी ईट राइट चैलेंज.2 में विभिन्न गतिविधियों की लक्ष्यपूर्ति के दौरान जिला कलक्टर श्री अंश दीप के निर्देशन में फूड सेफ्टी टीम ने लगातार कार्य करते हुए यह उपलब्धि हासिल की है।

अजमेर ने 138 अंक प्राप्त किए

प्रतियोगिता में फूड लाइसेंस रजिस्ट्रेशन की संख्या को बढ़ाना खाद्य नमूना संग्रहण मिले रेसिपी ईट राइट कैंपस ईट राइट स्टेशन प्रमाण नए भोग प्रमाणन एवम् अन्य नवाचारों के 200 अंक निर्धारित थे। इसमें से अजमेर ने 138 अंक प्राप्त किए हैं।

फूड सेफ्टी टीम द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर कैंप आयोजित कर फूड लाइसेंस का लक्ष्य खाद्य व्यापारियों को प्रशिक्षणएमिलेट्स आधारित नवाचार खाद्य नमूनों के संग्रह एवम् पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के लक्ष्य को शत प्रतिशत हासिल किया गया।

ईट राइट स्टेशन

ईट राइट कैंपस के रूप में सर्किट हाउस अक्षय पात्र फाउंडेशन मित्तल हॉस्पिटल क्षेत्रपाल हॉस्पिटल एवं अनंता रिजॉर्ट को प्रमाणित करवाया गया। ईट राइट स्टेशन के रूप में अजमेर रेलवे स्टेशन को प्रमाणित करवाया गया। भोग प्रोजेक्ट में गुरुद्वारा पुष्कर एवम् निंबकाचार्य पीठ सलेमाबाद को पंजीकृत करवाया गया है।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुशील चोटवानी के नेतृत्व में फूड सेफ्टी टीम के महेश शर्माएप्रेमचंद शर्माए दीपक वैष्णव एवं राजकुमार इंदौरिया अंतिमा दाधीच के सतत प्रयासों से अजमेर जिले ने यह उपलब्धि प्राप्त की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.