Move to Jagran APP

Rajasthan: नशीली गोलियों के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

A person arrested with a drug pill राजस्थान के हनुमानगढ़ में पुलिस ने 7150 नशीली गोलियों सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

By Preeti jhaEdited By: Published: Tue, 08 Oct 2019 03:01 PM (IST)Updated: Tue, 08 Oct 2019 03:13 PM (IST)
Rajasthan: नशीली गोलियों के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
Rajasthan: नशीली गोलियों के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

जयपुर, जागरण संवाददाता। राजस्थान के हनुमानगढ़ में पुलिस ने 7150 नशीली गोलियों सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए 50 वर्षीय बलविंद्र सिंह ने श्रीगंगानगर सहित प्रदेश के विभिन्न शहरों में नशीली गोलियों की आपूर्ति करने की बात स्वीकार की है।

loksabha election banner

श्रीगंगानगर कोतवाली पुलिस थाना अधिकारी धीरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति नशीली गोलियां लेकर हनुमानगढ़ जंक्शन पर आ रहा है। सूचना के आधार पर बाइक सवार बलविंद्र सिंह को रोक कर तलाशी ली गई।

तलाशी में उसके पास से एनडीपीएस घटक युक्त 4750 गोलियां ट्रामाडॉल एवं 2400 एल्प्राजोलम गोलियां बरामद हुई। इस तरह कुल 7150 गोलियां बरामद की गई।

उल्लेखनीय है कि पंजाब से सटे राजस्थान के हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिलों में नशीली दवाओं के बढ़ते कारोबार पर लगाम लगाने एवं लोगों को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करने के लिए पुलिस ने इन दिनों अभियान चला रखा है। इसी के तहत पिछले दिनों श्रीगंगानगर में नशीली दवाओं की बड़ी खेप पकड़ी गई थी । 

उल्लेखनीय है कि हनुमानगढ़ पुलिस ने बलविंद्र सिंह सिंह बाजीगर को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से इतनी अधिक नशीली गोलियां बरामद हुई है। जानकारी हो बलविंद्र सिंह के कब्जे से ट्रामाडोल साल्ट की 4750 तथा अल्प्राजोलम की 2400 गोलियां बरामद हुई हैं। वह मोटरसाइकिल पर नशीली गोलियों की खेप कहीं सप्लाई करने जा रहा था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.