Move to Jagran APP

Coronavirus: राजस्थान में 46 कोरोना संदिग्ध होम आईसोलेट, एक व्यक्ति जेएलएन में आईसोलेट

Coronavirus राजस्‍थान के अजमेर में संदिग्ध 46 व्यक्तियों को आईसोलेट किया जा रहा है इन लोगों ने हाल ही में ये लोग विदेश से लौटे हैं।

By Babita kashyapEdited By: Published: Sat, 21 Mar 2020 09:01 AM (IST)Updated: Sat, 21 Mar 2020 09:01 AM (IST)
Coronavirus: राजस्थान में 46 कोरोना संदिग्ध होम आईसोलेट, एक व्यक्ति जेएलएन में आईसोलेट
Coronavirus: राजस्थान में 46 कोरोना संदिग्ध होम आईसोलेट, एक व्यक्ति जेएलएन में आईसोलेट

अजमेर, जेएनएन। जिले में कोरोना वायरस से संदिग्ध 46 व्यक्ति होम आईसोलेटेट है तथा एक व्यक्ति को जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में आईसोलेट रखा गया है। जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि जिले में 46 व्यक्ति होम आईसोलेटेट है। ईरान से आए दादा बाई कॉलोनी नसीराबाद रोड अजमेर के  प्रकाश गोयल, गांधी बाल निकेतन स्कूल के सामने मदनगंज किशनगढ़ के  इन्द्रजीत सिंह राठौड़, इटली -दिल्ली से आए पंचशील नगर की सृष्टि अरोड़ा, थाईलैण्ड - मलेशिया से आए चन्द्रवरदाई नगर के  हर्षित जादोन, वियतनाम से आए भदून के  किशनलाल, सिंगापुर से आए वृंदावन मार्ग कुन्दन नगर की श्रीमती सुनिता, दुबई से आए पटेल नगर तोपदड़ा के  सुनिल कुमार सिंधी, आर.के.कॉलोनी किशनगढ़ के सुनिल छाबड़ा, श्रीमती सविता, श्रीमती प्रियंका, अक्षय नगर ब्यावर के  कमलकान्त परमार, लूलवा बाड़िया मसूदा के  मौहम्मद अनवर, पंचशील के  लाजेश दरियानी, चटाईगंज के प्रकाश सदलानी, ईश्वर बस्ती श्रीनगर रोड के  दयाल हरचंदानी, कविता, पालबीचला शाही मस्जिद के  जितेन्द्र,  सिमेन्ट अंधेरी देवरी के रणवीर सिंह राठौड़, पंचौली चौराहा रामनगर के  गिरधारी, श्रीमती कविता, कीर्ति नगर फायसागर रोड के दीपक, कोहड़ा केकड़ी के  सोजी राम रेगर एवं हाउसिंग बोर्ड अजय नगर के  अशोक कुमार वीरा को होम आईसोलेशन में रखा गया है।

loksabha election banner

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार चीन से आए भवानी खेड़ा के दीपक मेघवंशी, बांग्लादेश से आए खवास के रूबी मलिक, प्रदीप मलिक, शंंघाई से आए विवेकानन्द कॉलोनी के  सुनिल कुमार, फ्रांस से आयी तिलोनिया की मोना पंवार, कनाडा से आए ज्योति कॉलोनी धानमण्डी रोड के  ईशान चौहान,  विहान चौहान,  राकेश चौहान, श्रीमती भावना चौहान, कम्बोड़िया से राधा विहार रामनगर की रचना,  अशोक, दिल्ली से आए बैंक कॉलोनी नाका मदार की नमृता सोनी, यूरोप से आए न्यू अलवर गेट के  बसंत कुमार झा, श्रीमती आभा बासने, सऊदी अरब से आए दिलवाड़ा के  रौनक चौधरी , लंदन से आए नृसिंगपुरा फायसागर रोड के  नमन, कलकत्ता से आए खवास के क्षितिज मलिक, बेहरीन से आए नाथूथला के  अब्दुल रज्जाक, नेपाल से आए रामगंज सब्जी मण्डी गली की कमला देवी,  डीडवाड़ा के श्री हनुमान, पडांगा के  रामगोपाल एवं थल के जितेन्द्र प्रसाद भी होम आईसोलेशन पर है।

बड़गांव के  जय सिंह राठौड़ की रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी। इन्होंने कोई यात्रा नहीं की फिर भी ये एहतियात के तौर पर होम आईसोलेटेट है। उन्होंने बताया कि डिफेंस कॉलोनी फायसागर के  प्रकाश जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में आईसोलेटेट है इनका सैंपल कोरोना वायरस की जांच के लिए भेजा हुआ है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.