संवाद सूत्र, पट्टी : श्री गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्किल द्वारा सरकारी एलिमेंट्री व मिडिल स्कूल गांव ठट्ठा के विद्यार्थियों के लिए नैतिक परीक्षा का आयोजन किया। इस मौके पर मुख्य अध्यापक सतनाम सिंह सिद्धू ने कहा कि लक्ष्मी कौर, पवनदीप कौर, कंवलजीत कौर ने परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए, जिनको श्री गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्किल के प्रचारक भाई कुलदीप सिंह द्वारा स्मृति चिन्ह व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
सतनाम सिंह सिद्धू कहा कि हमें गुरु के बताए मार्ग पर चलना चाहिए। तथा हर रोज गुरबाणी का पाठ करना चाहिए ताकि हमारा जीवन सफल हो सके। इस मौके पर गुरदेव सिंह लुहारियां, सतवंत कौर, पवनजीत कौर, अनिल कुमार, कमलजीत सिंह, जसप्रीत कौर, किरनजीत कौर, मनजीत कौर और हरजीत कौर मौजूद थे।
Posted By: Jagran
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप