Move to Jagran APP

सांसद ब्रह्मपुरा ने की हमलावरों पर कार्रवाई की मांग

तरनतारन : हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों द्वारा बुधवार की शाम दैनिक जागरण कार्यालय में घुस कर पंजाबी जागरण के पत्रकार जसपाल सिंह जस्सी पर प्राणघातक हमले की विभिन्न राजनीतिक संगठनों के सदस्यों कड़ी निंदा की है।

By JagranEdited By: Published: Fri, 19 Oct 2018 01:29 AM (IST)Updated: Fri, 19 Oct 2018 01:29 AM (IST)
सांसद ब्रह्मपुरा ने की हमलावरों पर कार्रवाई की मांग
सांसद ब्रह्मपुरा ने की हमलावरों पर कार्रवाई की मांग

जागरण संवाददता, तरनतारन : हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों द्वारा बुधवार की शाम दैनिक जागरण कार्यालय में घुस कर पंजाबी जागरण के पत्रकार जसपाल सिंह जस्सी पर प्राणघातक हमले की विभिन्न राजनीतिक संगठनों के सदस्यों कड़ी निंदा की है।

loksabha election banner

खडूर साहिब के सांसद रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा, शिअद के प्रवक्ता प्रो. विरसा सिंह वल्टोहा, पूर्व विधायक हरमीत सिंह संधू, रविंदर सिंह ब्रह्मपुरा, भाजपा की जिला अध्यक्ष सरबजीत कौर बाठ, शहरी अध्यक्ष पवन कुंदरा, सु¨रदर कुमार बिट्टू, गुरप्रीत सिंह हीरा, मुकेश कुमार, हरजिंदर कौर जौहल, वीर सिंह लाडी, दलीप कुमार ठेकेदार, नगर सुधार ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन चंद्र अग्रवाल, विहिप के अध्यक्ष हरेंद्र अग्रवाल, हरि प्रकाश शर्मा, सुरजीत आहूजा, सिटीजन कौंसिल के अध्यक्ष सुखवंत सिंह धामी, तरसेमप्रीत सिंह, बलजीत सिंह गिल, अमरजीत सिंह लाडा, तर्कशील नेता मुखविंदर सिंह चोहला, सुखवंत सिंह बागड़िया, पूर्व डीपीआरओ सतनाम सिंह छीना, गुरचरन सिंह ग्रंथी, भाई जोगिंदर सिंह फौजी, जसपाल सिंह ढिल्लों, प्रगट सिंह जामाराए, बलदेव सिंह आदि ने हमलावरों पर कार्रवाई की मांग की।

प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला बर्दाश्त नहीं : अग्निहोत्री

तरनतारन के विधायक डॉ. धर्मबीर अग्निहोत्री, पट्टी के विधायक हरमिंदर सिंह गिल, खेमकरन के विधायक सुखपाल सिंह भुल्लर, खडूर साहिब के विधायक रमनजीत सिंह सिक्की ने कहा कि प्रेस की आजादी पर हमला बदा‌र्श्त नहीं किया जाएगा। जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष मनजीत सिंह घसीटपुरा, डॉ. संदीप अग्निहोत्री, नगर कौंसिल की अध्यक्ष बीबी सविंदर कौर रंधावा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश शर्मा, उपाध्यक्ष सु¨रदर सिंह मल्ली, कंवलजीत सिंह साबा, डॉ. सुखदेव सिंह लौहुका, राजेश ¨रकू, राणा जगधीर सिंह गोहलवड़, एनएसयूआई नेता जज शर्मा, रितिक अरोड़ा, मनोज अग्निहोत्री, संजीव कुमार सोनू दोदे, गुरमिंदर सिंह रटौल, जनक राज अरोड़ा ने कहा कि प्रेस की आजादी पर सीधा हमला है इस मामले में पुलिस प्रशासन को पूरी गंभीरता से कार्रवाई करते हुए आरोपित बेनकाब करने चाहिए।

राज्य सरकार उठाएगी उपचार का खर्च, डीसी ने जारी किया चेक

डीसी प्रदीप सभ्रवाल ने दैनिक जागरण के जिला इंचार्ज धर्मबीर सिंह मल्हार से बातचीत करते इस हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने आश्वासन दिया कि पंजाब सरकार की और से जसपाल सिंह जस्सी के इलाज का सारा खर्चा उठाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उपचार के लिए दो लाख का चेक जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी और मीडिया कर्मियों की सुरक्षा यकीनी बनाने लिए एसएसपी से बकायदा बात हुई है। उधर, अमृतसर के अमनदीप अस्पताल पहुंच कर एएसपीआइ तिलक राज घायल पत्रकार का हाल जाना।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.