जागरण संवाददाता, तरनतारन : गांव ठट्ठी मोड़ के पास पुलिस ने दो पहिया वाहन चोरी करके बेचने वाले गिरोह का मुखी नवीन कुमार को काबू किया। उसके कब्जे से चोरी के तीन मोटरसाइकिल बरामद हुए। पूछताछ में पता चला कि आरोपित ने गिरोह बना रखा था। उसके दो साथियों की पहचान करके गिरफ्तारी लिए छापामारी की जा रही है। डीएसपी सुच्चा सिंह बल ने बताया कि थाना सिटी प्रभारी इंस्पेक्टर गुरचरन सिंह की अगुवाई में दोबुर्जी चौकी इंचार्ज एएसआइ नरेश कुमार ने सूचना के आधार पर गांव ठट्ठी मोड़ के पास (प्रीतम गार्डन) नाकाबंदी कर रखी थी। जिस दौरान नवीन कुमार पुत्र चमन लाल निवासी पलासौर कॉलोनी को काबू किया गया। उसके कब्जे से चोरी के तीन मोटरसाइकिल बरामद हुए। आरोपित ने माना कि उसने गुरजंट सिंह जंटा पुत्र दिलबाग सिंह निवासी दोबुर्जी, सुखदेव सिंह पप्पू पुत्र जसविंदर सिंह निवासी गांव रटौल के साथ मिलकर गिरोह बना रखा है। पूछताछ में आरोपित ने माना कि वह विवाह पैलेसों व धार्मिक स्थानों के बाहर से दो पहिया वाहन चोरी करके जाली नंबर प्लेट लगाकर बेचने का काम करते है। आरोपितों खिलाफ थाना सिटी में मामला दर्ज करके जांच की जा रही है।
Posted By: Jagran
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप