Move to Jagran APP

बैसाखी के मौके दरबार साहिब तरनतारन में निराला नगर कीर्तन

बैसाखी के पावन अवसर पर श्री दरबार साहिब में सुनहरी पालकी साहिब का नगर कीर्तन आयोजित किया गया। इसकी अगुआई पांच प्यारों ने की।

By JagranEdited By: Published: Tue, 13 Apr 2021 11:55 PM (IST)Updated: Tue, 13 Apr 2021 11:55 PM (IST)
बैसाखी के मौके दरबार साहिब तरनतारन में निराला नगर कीर्तन
बैसाखी के मौके दरबार साहिब तरनतारन में निराला नगर कीर्तन

धर्मबीर सिंह मल्हार, तरनतारन : बैसाखी के पावन अवसर पर श्री दरबार साहिब में सुनहरी पालकी साहिब का नगर कीर्तन आयोजित किया गया। इसकी अगुआई पांच प्यारों ने की। श्री दरबार साहिब के हेड ग्रंथी गुरजंट सिंह, मैनेजर धरविदर सिंह माणोचाहल ने पांच प्यारों को सिरोपा देकर सम्मानित करते हुए बैसाखी की बधाई दी।

prime article banner

पावन दुख निवारण सरोवर की परिक्रमा में नगर कीर्तन मौके सुनहरी पालकी साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूप को सजाया गया। संगतों ने फूलों से वर्षा करते हुए सतनाम श्री वाहेगुरु जी का जाप किया। श्री दरबार साहिब के चारों गेटों के पास गतके के जौहर दिखाए गए। हेड ग्रंथी गुरजंट सिंह ने संगतों को संबोधन करते बताया कि श्री गुरु गोबिद सिंह जी ने 1699 में श्री आनंदपुर साहिब की धरती पर खालसा पंथ की स्थापना की थी। अमृत छकाकर पांच प्यारों को तैयार किया था। नगर कीर्तन मौके परिक्रमा जल सेवा सोसायटी, जोड़ा घर सेवक जत्था, श्री सुखमणि साहिब सेवक जत्था, श्री गुरु अर्जुन देव कीर्तनी जत्था, बाबा बुड्ढा जी कीर्तनी जत्था के सदस्यों ने पावन परिक्रमा में जल की सेवा निभाई। इससे पहले रखे गए श्री अखंड पाठ साहिब जी के भोग डाले गए। भोग उपरांत संगतों ने श्री सुखमणि साहिब जी का पाठ किया। एसजीपीसी की ओर से अमृत संचार करवाया गया। बैसाखी के पावन दिहाड़े मौके विधायक डा. धर्मबीर अग्निहोत्री, डा. संदीप अग्निहोत्री, कश्मीर सिंह सिद्धू, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन हरजिदर सिंह ढिल्लों, मार्केट कमेटी के वाइस चेयरमैन अवतार सिंह तनेजा, परमजीत सिंह मल्ली, गुरमिदर सिंह, जनक राज अरोड़ा, एनएसयूआइ अध्यक्ष रितिक अरोड़ा, मनोज अग्निहोत्री, संजीव कुंदरा, मंगल दास मुनीम, रमनीक सिंह खेड़ा, सिटीजन कौंसिल अध्यक्ष सुखवंत सिंह धामी, चरनजीत सिंह गुलाटी, नरिदर सिंह, प्रीतम सिंह ने गुरु घर में हाजरी भरी। बीड़ बाबा बुड्ढा साहिब में करवाया अमृत संचार

संक्रांति मौके गुरुद्वारा बीड़ बाबा बुड्ढा साहिब में श्री अखंड पाठ साहिब जी के भोग डाले गए। इस उपरांत हेड ग्रंथी निशान सिंह गंडीविंड ने बैसाखी के पावन त्योहार की संगतों को बधाई दी। इस मौके पूर्व सीपीएस हरमीत सिंह संधू, एसजीपीसी मेंबर निर्मल सिंह, मंजीत सिंह, चेयरमैन रणजीत सिंह राणा गंडीविड, गुरपाल सिंह जगतपुर, गुरबचन सिंह कसेल, मनजिदर सिंह समेत कई धार्मिक, समाज सेवी सखशियतों ने गुरु घर में हाजिरी भरी। पूरा दिन गुरु का लंगर बरताया गया। गुरुद्वारा बाउली साहिब में जुड़ी संगत

गोइंदवाल साहिब स्थित गुरुद्वारा बाउली साहिब में बैसाखी का त्योहार श्रद्धा से मनाया गया। श्री अखंड पाठ साहिब जी के भोग डाले गए। मैनेजर गुरप्रीत सिंह रोडे, हेड ग्रंथी गुरमुख सिंह ने बैसाखी की संगतों को बधाई दी। इस मौके एसजीपीसी के पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष अलविदरपाल सिंह पखोके, शिअद के उपाध्यक्ष रमनदीप सिंह भरोवाल, जत्थेबंदक सचिव दलबीर सिंह जहांगीर, कुलदीप सिंह औलख, भूपिंदर सिंह फतेहाबाद ने गुरु घर में माथा टेका।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.