Move to Jagran APP

करतारपुर कॉरिडोर पर राजनीति करने से बाज आएं नेता: ब्रह्मपुरा

जागरण संवाददाता, खडूर साहिब : श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर को सियासी रंगत नहीं दी जानी चाि

By JagranEdited By: Published: Thu, 13 Dec 2018 06:44 PM (IST)Updated: Thu, 13 Dec 2018 06:44 PM (IST)
करतारपुर कॉरिडोर पर राजनीति करने से बाज आएं नेता: ब्रह्मपुरा
करतारपुर कॉरिडोर पर राजनीति करने से बाज आएं नेता: ब्रह्मपुरा

जागरण संवाददाता, खडूर साहिब : श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर को सियासी रंगत नहीं दी जानी चाहिए, क्योंकि यह मुद्दा सिख कौम की धार्मिक भावनाएं से जुड़ा हुआ है। इस मामले में हमें श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का ओट आसरा लेना चाहिए। कुछ नेता ऐसे है जो खुद को चमकाने के लिए कॉरिडोर के मामला उठा रहे हैं, जो घटिया नीति है। यह कहना है खडूर साहिब के पूर्व विधायक रविंदर सिंह ब्रह्मपुरा का।

loksabha election banner

गांव डेरा साहिब के गुरुद्वारा साहिब में अकाली नेताओं की बैठक को संबोधित करते उन्होंने कहा कि नए शिरोमणि अकाली दल का 16 दिसंबर को श्री अकाल तख्त साहिब में नतमस्तक होकर गठन किया जाएगा। इसके लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सुखबीर सिंह बादल और बिक्रम सिंह मजीठिया ने सिख धर्म और कौम का बड़ा नुक्सान किया है। कोटकपूरा, बहबल कलां और बरगाड़ी कांड के लिए हर व्यक्ति को बेहद अफसोस है, परंतु जिनके इशारे पर यह सारी घटना हुई, उस समय के मौजूदा हाकम बादलों को इसका बिल्कुल अफसोस नहीं है। पंथ के इन गद्दारों की हरकतों से सिख कौम अच्छी तरह से वाकिफ हो चुकी है जोकि इनके झूठे वादों में फंसने वाली नहीं। इस अवसर पर गुरिंदर सिंह टोनी, बलविंदर सिंह, नरिंदर सिंह, सरमुख सिंह, गुरभेज सिंह, सुखराज सिंह, राजिंदर सिंह, साहिब सिंह, दविंदर सिंह, भैल सिंह, मोहन सिंह, सरवण सिंह, कर्म सिंह फैलोके, रणजीत सिंह, मक्खण सिंह मुंडापिंड, मलकीत सिंह राहल चाहल, पाला सिंह जौहल ढाए वाला, निशान सिंह कोट मोहम्मद खां, कश्मीर सिंह संघा, तरसेम सिंह, राजिंदरपाल रत्ती, कुलदीप सिंह, दमनजीत सिंह, हरपिंदर सिंह, हरबिंदर सिंह लुहार, मनजीत सिंह, सतनाम सिंह, प्रगट सिंह, सुखविंदर सिंह जामराय, रणजीत सिंह भट्ठल सहजा सिंह, सरमुख सिंह भैल, मोहन सिंह भैल, चमकौर सिंह, महल सिंह भट्ठल भाईके, पाल सिंह जौहल, मक्खण सिंह मुंडापिंड, मनजिंदर सिंह मिंटू, जसबीर सिंह और तरसेम सिंह, सतनाम सिंह फौजी उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.