Move to Jagran APP

तकनीकी शिक्षा मंत्री राणा गुरजीत सिंह बोले, आम आदमी पार्टी से सचेत रहना जरूरी

तकनीकी शिक्षा मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने शनिवार को आइटीआइ मन्नण का उद्घाटन करने के बाद ऐतिहासिक गुरुद्वारा बीड़ बाबा बुड्ढा जी साहिब में माथा टेका।

By JagranEdited By: Published: Sun, 05 Dec 2021 03:00 AM (IST)Updated: Sun, 05 Dec 2021 03:00 AM (IST)
तकनीकी शिक्षा मंत्री राणा गुरजीत सिंह बोले, आम आदमी पार्टी से सचेत रहना जरूरी
तकनीकी शिक्षा मंत्री राणा गुरजीत सिंह बोले, आम आदमी पार्टी से सचेत रहना जरूरी

जागरण संवाददाता, तरनतारन : तकनीकी शिक्षा मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने शनिवार को आइटीआइ मन्नण का उद्घाटन करने के बाद ऐतिहासिक गुरुद्वारा बीड़ बाबा बुड्ढा जी साहिब में माथा टेका। उनके साथ विधायक डा. धर्मबीर अग्निहोत्री, रमनजीत सिंह सिक्की, डा. संदीप अग्निहोत्री, चेयरमैन हरजिदर सिंह ढिल्लों, सुबेग सिंह धुन्न, रंजीत सिंह राणा, रमन झब्बाल भी मौजूद थे। जिन्हें प्रबंधकों द्वारा सम्मानित किया गया।

prime article banner

पत्रकारों से बातचीत में राणा गुरजीत सिंह ने आम आदमी पार्टी को दगेबाजों का टोला करार देते कहा कि राज्य के लोगों को इस पार्टी से सचेत रहना होगा। आम आदमी पार्टी के जागती जमीर वाले विधायक कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे है, क्योंकि उन्हें पता है कि राज्य में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनेगी। इंटरनेट मीडिया के माध्यम से आप द्वारा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के विरुद्ध कई प्रकार के भ्रम फैलाए जा रहे है। ये एक ऐसी पार्टी है, जिस पर दिल्ली के लोगों का विश्वास उखड़ चुका है। अरविद केजरीवाल जानते है कि अब दिल्ली में दोबारा दाल नहीं गलने वाली, इसलिए वे पंजाब का रुख करते हुए राज्य के लोगों को गुमराह करना चाहते है। विधायक डा. धर्मबीर अग्निहोत्री ने कहा कि पुलिस रिकार्ड खंगाला जाए तो आम आदमी पार्टी में अपराधिक छवि वाले लोगों का बोलबाला है। खडूर साहिब के विधायक रमनजीत सिंह सिक्की ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में जोश बढ़ रहा है। राज्य में कांग्रेस नया इतिहास रचेगी। डा. संदीप अग्निहोत्री, चेयरमैन हरजिदर सिंह ढिल्लों, शुबेग सिंह धुन्न, रमन झब्बाल, गुरमिदर सिंह रटौल, राणा गंडीविड, राणा डियाल, अवतार सिंह तनेजा, करनबीर सिंह बुर्ज, मंजीत सिंह ढिल्लों व गुरबचन सिंह कसेल ने मंत्री राणा गुरजीत सिंह, विधायक डा. धर्मबीर अग्निहोत्री व रमनजीत सिंह सिक्की को यादगारी चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.