संवाद सहयोगी, तरनतारन : बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ मुहिम के तहत गांव महंदीपुर में जिला प्रोग्राम अधिकारी मनजिंदर सिंह व बाल विकास प्रोजक्ट अधिकारी निवेदता कुमरा की अगुआई में रैली निकाली गई। इस मौके पर सुपरवाइजर परमजीत कौर ने कहा कि लड़के और लड़कियों में किसी भी तरह का काई भेदभाव नहीं करना चाहिए। लड़की के जन्म लेने पर खुशी मनानी चाहिए, वह घर तकदीर वाले होते है यहां के गेट पर लड़कियों के नाम पर तख्ती लगी होती है। उन्होंने लड़कियों को अच्छी शिक्षा देने की वकालत की। गांव महंदीपुर के सरकारी स्कूल भूरा करीमपुर व संत बाबा करतार सिंह पब्लिक स्कूल के छात्राओं ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ मुहिम तहत लोगों को जागरूक करने लिए रैली भी निकाली। नवजन्मी लड़कियों के जन्मदिन मौके केक काटा गया। इस मौके बेअंत सिंह, हरदीप सिंह, विजय कुमार, वीर कौर, सरपंच बलविंदर कौर, सतनाम सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष गुरसाहिब सिंह, जगतार सिंह, गुरमेज सिंह आदि मौजूद थे।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप