जागरण संवाददाता, तरनतारन : भारतीय किसान यूनियन (उगराहा) के शिष्टमंडल के साथ बैठक करते हुए डिप्टी कमिश्नर मोनीश कुमार ने बताया कि धान की सीधी रोपाई करने वाले किसानों को पंजाब सरकार द्वारा 1500 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से वित्तीय सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि धान की सीधी रोपाई करने से जहां धरती की उपजाऊ शक्ति बढ़ेगी, वहीं प्रदूषण से भी निजात मिलेगी।
डीसी मोनीश कुमार ने बताया कि धान की सीधी रोपाई करने वाले किसानों को कृषि विभाग की ओर से आनलाइन पोर्टल के माध्यम से राशि उनके खातों में डाली जाएगी। इस बाबत बकायदा मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा आनलाइन पोर्टल का आगाज कर दिया गया है। मुनीश कुमार ने कहा कि धान की सीधी रोपाई करने से 20 प्रतिशत पानी की बचत होगी। उन्होंने बताया कि गांवों में जागरूकता कैंपों, प्रदर्शिनियों, धार्मिक स्थलों के जरिए अनाउंसमेंट करवाकर किसानों को सीधी बिजाई के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
a