Move to Jagran APP

फूलों से महकेगी श्री दरबार साहिब तरनतारन की परिक्रमा

। पंचम पातशाह श्री गुरु अर्जन देव जी की ओर से तरनतारन नगर बसाते हुए यहां श्री दरबार साहिब की स्थापना की गई थी।

By JagranEdited By: Published: Wed, 19 Feb 2020 12:28 AM (IST)Updated: Wed, 19 Feb 2020 06:14 AM (IST)
फूलों से महकेगी श्री दरबार साहिब तरनतारन की परिक्रमा
फूलों से महकेगी श्री दरबार साहिब तरनतारन की परिक्रमा

धर्मबीर सिंह मल्हार, तरनतारन : पंचम पातशाह श्री गुरु अर्जन देव जी की ओर से तरनतारन नगर बसाते हुए यहां श्री दरबार साहिब की स्थापना की गई थी। इस ऐतिहासिक स्थान पर गुरु जी ने पावन दुख निवारण सरोवर का निर्माण भी करवाया था। इस सरोवर की परिक्रमा करते समय अब संगत घनी छाया के साथ-साथ मीठे व रसीले आम का भी आनंद ले सकेगी। इसके अलावा विभिन्न फूलों की खुशबू से पूरा पर्यावरण भी महकेगा।

loksabha election banner

इस शुभ कार्य का मंगलवार को बाकायदा आगाज करते हुए पौधे लगाए गए। श्री हरिमंदिर साहिब के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी जगतार सिंह ने अरदास की और गुरु नानक देव जी की पर्यावरण को लेकर शिक्षा पर रोशनी डाली। यह सेवा पर्यावरण प्रेमी व पदमश्री बाबा सेवा सिंह को सौंपी गई है।

ज्ञानी जगतार सिंह ने बताया कि पर्यावरण की शुद्धता और श्रद्धालुओं को गर्मी से राहत दिलाने के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) द्वारा यह प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि यह संगत लिए प्रेरणा है और संगत को इससे प्रेरणा लेकर अपने आसपास और घरों में अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए।

भाई रजिंदर सिंह मेहता ने कहा कि एसजीपीसी अध्यक्ष गोबिंद सिंह लोंगोवाल की अगुआई में गुरु घरों में शुरू की गई हरियावल लहर के तहत अधिक से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। मुख्य सचिव डॉ. रूप सिंह ने कहा कि गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब तरनतारन की बड़ी ऐतिहासिक महत्ता है। यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु माथा टेकने के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा साहिब की परिक्रमा में छायादार व फलों वाले पौधे लगाए गए हैं। इनमें आम, बोगनविलिया और चंदन के पौधे भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा साहिब की परिक्रमा में 26 फुट का अंतर रखकर गहरे गड्ढे खोदे गए हैं। परिक्रमा में लगाए गए पौधों की संख्या 125 है। डॉ. रूप सिंह ने बताया कि लगाए गए पौधों में अमरपाली व अन्य किस्म के आम के पौधे हैं। यह पौधे कोलकाता से मंगवाए गए हैं और इनकी ऊंचाई 12 से 15 फुट तक रहेगी। बोगनविलिया रंगदार फूल वाला पौधा है, जो परिक्रमा की खूबसूरती को चार चांद लगाएंगे। चंदन के पौधे खूबसूरती के साथ-साथ पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में सहायी होंगे।

तरनतारन के डिप्टी कमिश्नर प्रदीप सभ्रवाल, एसजीपीसी के उपाध्यक्ष रजिंदर सिंह मेहता, दल बाबा बिधि चंद संप्रदाय के मुखी बाबा अवतार सिंह सुरसिंह, मुख्य सचिव डॉ. रूप सिंह, अंतरिम कमेटी के सदस्य अमरजीत सिंह भलाईपुर, पूर्व महासचिव गुरबचन सिंह करमूवाला, अलविंदरपाल सिंह पखोके, सुखवरश सिंह पन्नू ने पौधों की महत्वता पर रोशनी डाली।

इस दौरान ज्ञानी जगतार सिंह ने कार सेवा खडूर साहिब वाले बाबा सेवा सिंह समेत अन्य शख्सियतों को सम्मानित किया। इस मौके पर बाबा निर्मल सिंह नौशहरा ढाला, बलविंदर सिंह वेईपुई, बाबा सुखविंदर सिंह भूरीवाले, सहायक सचिव सुखदेव सिंह भूराकोहना, एसपी (आइ) जगजीत सिंह वालिया, बाबा महिदर सिंह, बाबा गुरप्रीत सिंह, बाबा बलदेव सिंह, भाई मंशा सिंह, प्रो. वरियाम सिंह, ब्रिगेडियर जीएस रंधावा, डॉ. अवतार सिंह बाजवा, भाई गुरजंट सिंह, मैनेजर बलविंदर सिंह उबोके, अवतार सिंह आस्ट्रेलिया, गुरिदर सिंह, सरबजीत सिंह ढोटिया आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.