Move to Jagran APP

तरनतारन में क्राइन अनकंट्रोल: बैंक में लूट से पहले की थी रेकी, पिट्ठू बैग साथ लाए, उसी में कैश लेकर फरार हुए

तरनतारन में अपराध आउट आफ कंट्रोल है। प्रदेश में आए दिन विस्फोटक सामग्री की बरामदगी और आतंकियों की गिरफ्तारी हो रही है।

By JagranEdited By: Published: Sun, 05 Dec 2021 06:30 AM (IST)Updated: Sun, 05 Dec 2021 06:30 AM (IST)
तरनतारन में क्राइन अनकंट्रोल: बैंक में लूट से पहले की थी रेकी, पिट्ठू बैग साथ लाए, उसी में कैश लेकर फरार हुए
तरनतारन में क्राइन अनकंट्रोल: बैंक में लूट से पहले की थी रेकी, पिट्ठू बैग साथ लाए, उसी में कैश लेकर फरार हुए

धर्मबीर सिंह मल्हार, तरनतारन: तरनतारन में अपराध आउट आफ कंट्रोल है। प्रदेश में आए दिन विस्फोटक सामग्री की बरामदगी और आतंकियों की गिरफ्तारी हो रही है। इस कारण डीजीपी पंजाब पुलिस की ओर से राज्य खासकर सीमावर्ती जिलों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। वहीं जिलों के पुलिस अधिकारी भी कड़ी सुरक्षा का दावा करते हैं मगर शनिवार को दिनदहाड़े जंडियाला रोड स्थित एचडीएफसी बैंक में हुई 30.65 लाख की लूट की घटना ने उनके सभी दावों पर पोल खोल कर रख दी है।

loksabha election banner

यह बैंक हलका विधायक डा. धर्मबीर अग्निहोत्री के आवास से महज 25 गज की दूरी पर है। वहीं बताया जा रहा है कि बैंक के मैनेजर हरविंदर सिंह के पास एक रिवाल्वर तो है परंतु उन्होंने इसे अपनी गाड़ी में ही रखा हुआ था। पुलिस ने आशंका जताई है कि वारदात को अंजाम देने से पहले लुटेरों ने बैंक में रेकी की थी। जानकारी के अनुसार जब एक लुटेरे ने ग्राहकों और स्टाफ को गन प्वाइंट पर लिया तो दूसरा युवक कैश काउंटर पर गया। कुछ सेकेंड उसने बाहर खिड़की से झांककर अंदर ट्रंकों में पड़ा कैश देखा। फिर तुरंत पीछे से घूमकर कैबिन में जा घुसा। पिस्टल लोड करते हुए महिला कैशियर को धमकाया और सहायक कैशियर को वहां से निकाल दिया। वह अपने साथ पिट्ठू बैग लाए थे और लुटेरे ने उसी में ट्रंकों से कैश भरा। चंद सेकेंड में मौके से फरार हो गए। वारदात के बाद पूरे शहर में दहशत फैल गई। पुलिस देर शाम तक बैंक में स्टाफ के बयान दर्ज कर रही थी। वहीं सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ली हैं। नजर नहीं आए दिन में पुलिस के 11 नाके

हाई अलर्ट के चलते पूरे शहर में दिन के समय 11 स्थानों पर नाकाबंदी होती है। सरहाली रोड टी-प्वाइंट, झब्बाल बाईपास, जंडियाला गुरु बाईपास चौक, बाठ रोड, जंडियाला रोड रेलवे फाटक, श्री ठाकुरद्वारा मदन मोहन मंदिर, सेवा देवी एसडी कालेज, श्री गुरु अर्जुन देव निवास अस्थान, सिविल अस्पताल तरनतारन, निरंकारी भवन, रेलवे रोड पर पुलिस नाकाबंदी के अलावा पीसीआर की टीमें भी मुस्तैद होती है, परंतु लूट के दौरान किसी भी नाके पर मुस्तैदी नजर नहीं आई। बैंक के साथ लगे एटीएम से भी सीसीटीवी की फुटेज ली

एचडीएफसी बैंक के साथ ही दो एटीएम लगे हैं। इन दोनों एटीएम पर पूरा दिन ग्राहकों की भीड़ रहती है। इसके चलते पुलिस ने एटीएम पर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी कब्जे में ली है। एटीएम पर सुबह दस से दोपहर तीन बजे तक करीब 90 ग्राहकों की आमद हुई थी। इन सभी लोगों के हुलिये की जांच शुरू करते हुए साइबर क्राइम सेल की टीम भी मौके पर पहुंची। हालांकि फिगर प्रिट माहिरों द्वारा भी अपने स्तर पर जांच की जा रही है। इन घटनाओं ने खोली तरनतारन पुलिस की ढीली कारगुजारी की पोल

- 16 सितंबर को एसएसपी के आवास के समीप ग्रे वुड शोरूम से लुटेरों ने 27 हजार और दो मोबाइल फोन हथियारों के बल पर लूटे।

- 9 नवंबर को चोहला साहिब में व्यापारी जगमोहन सिंह अरनेजा के परिवार को बंधक बनाकर 60 लाख की नकदी और छह किलो सोने के आभूषण लूटे गए।

-17 नवंबर को पट्टी शहर में दो युवा कांग्रेसियों अनमोलदीप सिंह और जगदीप सिंह की गोलियां मारकर हत्या की गई।

-19 नवंबर को अमृतसर के व्यापारी रंजन महाजन से पिस्तौल के बल पर गांव जामराय के पास स्विफ्ट कार, ढाई लाख की नकदी व मोबाइल लूटा गया।

- 27 नवंबर को मजीठा रोड, अमृतसर निवासी रिटायर्ड पटवारी हरजिदर सिंह से झब्बाल रोड पर पिस्टलों के बल पर वरना कार लूटी गई।

- 29 नवंबर को पुलिस चौकी के समीप एडवोकेट अजीत सिंह कंडा के भतीजे गगन कंडा को गैंगस्टरों ने गोलियां मारकर घायल कर दिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.