तरनतारन में 130 कोरोना संक्रमित मिले
सेहत विभाग की ओर से शनिवार को जारी की रिपोर्ट में कोरोना के 130 नए मामले सामने आए।
जासं, तरनतारन : सेहत विभाग की ओर से शनिवार को जारी की रिपोर्ट में कोरोना के 130 नए मामले सामने आए। इनमें 14 नाबालिग शामिल हैं। जबकि 33 महिलाएं भी कोरोना की लपेट में आई है। बीएसएफ के दस जवान भी कोरोना पाजिटिव पाए गए है। तरनतारन शहर की विभिन्न वार्डो से संबंधित 42 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए है। जबकि 26 लोग पट्टी से संबंधित है। ग्रामीण क्षेत्र की बात करें तो सरहाली कलां, प्रिगड़ी, सभरा, तखूचक्क, गोइंदवाल साहिब, कैरोवाल, मुगलचक्क, दोबुर्जी, लहिया, चंबा, कंग, चोहला साहिब, कैरों, बुग्गा, कमालपुर, ख्वासपुर, ढोटियां, बाणियां, नागोके, एकलगड्ढा, चक्क करें खां, हंसावाला, धूंदा, चोहला साहिब में कोरोना के नए मामले सामने आए है। जिले में कोरोना के एक्टिव मामले 616 हो गए है। दो मरीज गुरु नानक देव सुपर स्पेशलिटी अस्पताल तरनतारन व सात मरीज अमृतसर के अस्पतालों में जेरे इलाज है। बाकी के मरीज घरों में क्वारंटाइन है। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. वरिदरपाल कौर ने बताया कि 15 से 18 वर्ष के किशोरों को कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण करवाया जा रहा है। इसके तहत 30 स्कूलों से संबंधित 824 बच्चों का शनिवार को टीकाकरण हुआ है। कुल मिलाकर जिले के विभिन्न केंद्रों में 5884 लोगों को टीकाकरण किया गया है। डा. वरिदरपाल कौर ने बताया कि 60 वर्ष से अधिक की आयु वाले लोग बिना देरी टीकाकरण करवाए। जबकि नौ माह पहले सेकेंड डोज ले चुके लोगों को भी बूस्टर डोज लेने में देरी नहीं करनी चाहिए।