Move to Jagran APP

तीन और नए कोरोना मरीज, गिनती हुई 11

चार माह के बाद कोरोना के नए मरीजों ने फिर से जिला संगरूर में दस्तक देनी आरंभ कर दी है।

By JagranEdited By: Published: Sat, 25 Jun 2022 04:54 PM (IST)Updated: Sat, 25 Jun 2022 04:54 PM (IST)
तीन और नए कोरोना मरीज, गिनती हुई 11
तीन और नए कोरोना मरीज, गिनती हुई 11

संवाद सूत्र, संगरूर

loksabha election banner

चार माह के बाद कोरोना के नए मरीजों ने फिर से जिला संगरूर में दस्तक देनी आरंभ कर दी है। लगातार दूसरे दिन शनिवार को तीन नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद जिले में एक्टिव केसों की गिनती 11 हो गई है। इससे पहले 18 फरवरी को एक ही दिन में तीन नए कोरोना मरीज सामने आए थे।

पिछले दो दिन में छह केस सामने आने से साफ हो गया है कि कोरोना एक बार फिर दस्तक दे रहा है। शनिवार को संगरूर में दो व एक सुनाम में नया मरीज पाया गया है। जिले में लिए गए 604 सैंपलों में से 3 की रिपोर्ट पाजिटिव रही है। जिले में अब तक 7 लाख 20 हजार 980 सैंपल लिए गए हैं, जिसमें से 7 लाख 06 हजार 654 की रिपोर्ट नेगेटिव रही है। अब तक 14 हजार 326 की रिपोर्ट पाजिटिव रही है, जिसमें से 13 हजार 580 मरीज तंदरुस्त हुए व 735 मरीजों की मौत हो चुकी है।

----------------------- ब्लाक कुल मरीज तदुरुस्त एक्टिव मौत

संगरूर 3763 3623 07 133

धूरी 1617 1563 01 53

सुनाम 1624 1551 02 71

कोहरियां 1373 1279 00 94

भवानीगढ़ 1055 982 00 73

लोंगोवाल 1841 1714 00 127

मूनक 1414 1320 00 94

शेरपुर 1331 1254 01 76

अमरगढ़ 192 186 00 06

फतेहगढ़ पंजगराईयां 116 108 00 8

कुल 14326 13580 11 735


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.