जागरण संवाददाता, संगरूर : शहर के वार हीरोज स्टेडियम में चल रही 41वीं पंजाब राज प्राइमरी स्कूल खेलों के दूसरे दिन विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। एईओ संगरूर शिवराज सिंह ढींडसा व सहायक भीम सिंह ने बताया कि फुटबाल लड़के में संगरूर ने फाजिल्का को 5-0, फरीदकोट ने तरनतारन को 3-2, होशियारपुर ने बठिडा को 3-0, फुटबाल लड़कियों में संगरूर ने तरनतारन को 3-0, होशियारपुर ने लुधियाना को 7-6 के अंतर से मात दी। इसी प्रकार लंबी छलांग में एसएएस नगर मोहाली का विकास फर्स्ट, होशियारपुर का टिकू सेकेंड व लुधियाना का विपिन तीसरे स्थान पर रहा। शॉटपुट लकिड़यों के वर्ग में लुधियाना की प्रतिमा ने 8.25 मीटर दूरी पर गोला फेंक कर पहला, दिलजोत बंदेशा पटियाला ने दूसरा, इंद्रजीत कौर बठिडा ने तीसरा, शॉटपुट लड़के में होशियारपुर के सुमित कुमार ने 11.17 मीटर पर गोला फेंक कर पहला, लुधियाना के आशीष चौधरी ने दूसरा व अमृतसर साहिब के बाज सिंह ने तीसरा, खो-खो लड़के में क्वार्टर फाइनल के मैच जीतकर मानसा, बरनाला, लुधियाना व संगरूर के सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया। इस मौके चरनजीत बातिश, ओम प्रकाश सेतिया, डाइट प्रिसिपल धर्मपाल सिगला, लेक्चरार सुरिदर सिंह भरूर, योगराज सिंह जिला खेल अफसर संगरूर व सुपरिटेंडेंट संगरूर दीन दयाल आदि उपस्थित थे।
Posted By: Jagran
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप