Move to Jagran APP

एसडीएम ने की गांवों में हुए विकास कार्यो की जांच

मालेरकोटला संगरूर पंजाब सरकार द्वारा ग्रामीण विकास फंड स्कीम तहत वर्ष 2016-17 दौरान गांवों के विकास कार्यों केलिए भेजी लाखों रुपये की ग्रांटों का जमीनी स्तर पर जायजा लेने के लिए एसडीएम मालेरकोटला चरणदीप ¨सह ने तहसीलदार बादल दीन व बीडीपीओ अमनदीप कौर सहित ब्लॉक मालेरकोटला-1 के गांव खानपुर का दौरा किया। गांव खानपुर की ग्राम पंचायत को पंजाब सरकार ने आरडीएफ स्कीम तहत 11 लाख रुपये की ग्रांट मुहैया करवाई थी।

By JagranEdited By: Published: Sat, 19 Jan 2019 04:27 PM (IST)Updated: Sat, 19 Jan 2019 07:08 PM (IST)
एसडीएम ने की गांवों में हुए विकास कार्यो की जांच
एसडीएम ने की गांवों में हुए विकास कार्यो की जांच

जेएनएन, मालेरकोटला (संगरूर) :

loksabha election banner

पंजाब सरकार द्वारा ग्रामीण विकास फंड स्कीम तहत गांवों के विकास कार्यों के लिए भेजी लाखों रुपये की ग्रांटों का जमीनी स्तर पर जायजा लेने के लिए एसडीएम मालेरकोटला चरणदीप ¨सह ने तहसीलदार बादल दीन व बीडीपीओ अमनदीप कौर सहित ब्लॉक मालेरकोटला-1 के गांव खानपुर का दौरा किया। गांव खानपुर की ग्राम पंचायत को पंजाब सरकार ने आरडीएफ स्कीम तहत 11 लाख रुपये की ग्रांट मुहैया करवाई थी। अपने दौरे संबंधी जानकारी देते एसडीएम चरणदीप ¨सह ने कहा कि मौजूदा व पूर्व पंचायत के सरपंचों, पंचों व गणमान्यों को साथ लेकर इस ग्रांट से बनाई गलियों-नालियों का मौके पर जायजा लिया गया है। उन्होंने बताया कि पंचायत के समूचे विकास कार्य पर जहां गांव निवासियों ने तसल्ली प्रकट की, वहां हाजिर पंचायत अधिकारियों पंचायत के रिकार्ड में दर्ज इस ग्रांट के खर्चे संबंधी विवरण को भी खंगाला गया जो सही पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस ग्रांट से 11447 वर्ग फीट सीमेंट कंकरीट की गली, 6720 वर्ग फीट ईंटों का फर्श, 379 फीट लंबी नाली, 965 वर्ग फीट इंटरलॉ¨कग टाइल का फर्श व 2 हजार क्यूबिक फीट निकासी नाले पर ईटें लगाई गई हैं। एसडीएम ने ग्रामीणों के आपसी भाईचारे व एकता की प्रशंसा करते कहा कि अभी हुई पंचायती चुनावों के बावजूद मौजूदा व पूर्व पंचायत के सभी नुमाइंदे एकजुट दिखाई दिए व किसी ने भी कोई शिकायत नहीं की। इस मौके सरपंच हरभजन ¨सह, राज¨वदर ¨सह, राजदीप ¨सह, बिक्कर ¨सह, हरबंस ¨सह, नाजर ¨सह, सतबीर ¨सह, होशियार ¨सह, चमकौर ¨सह, कुलदीप ¨सह, सतनाम ¨सह, जसबीर ¨सह आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.