Move to Jagran APP

गीत मुकाबलें में सरदार ¨सह छाजली ने प्रथम स्थाम किया हासिल

जागरण संवाददाता, संगरूर : देश भगत यादगार कमेटी की ओर से गदर पार्टी के संस्थापक प्रधान बाबा सोहन ¨सह भकना के जीवन संघर्ष को समर्पित 14वां मेला देश भगतां दा स्थानीय देश भगत यादगार में करवाया गया। कमेटी के प्रधान बलवीर लोंगोवाल और सचिव जुझार लौंगोवाल द्वारा गदर पार्टी का झंडा फहराया गया।

By JagranEdited By: Published: Mon, 19 Nov 2018 12:00 AM (IST)Updated: Mon, 19 Nov 2018 12:00 AM (IST)
गीत मुकाबलें में सरदार ¨सह छाजली ने प्रथम स्थाम किया हासिल
गीत मुकाबलें में सरदार ¨सह छाजली ने प्रथम स्थाम किया हासिल

जागरण संवाददाता, संगरूर : देश भगत यादगार कमेटी की ओर से गदर पार्टी के संस्थापक प्रधान बाबा सोहन ¨सह भकना के जीवन संघर्ष को समर्पित 14वां मेला देश भगतां दा स्थानीय देश भगत यादगार में करवाया गया। कमेटी के प्रधान बलवीर लोंगोवाल और सचिव जुझार लौंगोवाल द्वारा गदर पार्टी का झंडा फहराया गया। दिन के सेशन में सेकेंडरी स्तर पर छात्रों के भाषण, गीत और कोरियोग्राफी के मुकाबले करवाए गए। गीत मुकाबलों में सरदार ¨सह छाजली ने पहला, गगनदीप ¨सह चीमां ने दूसरा, लवप्रीत खान लौंगोवाल ने तीसरा, मनी ¨सह लहरागागा ने चौथा व अरफान खान शाहपुर कलां ने पांचवा स्थान प्राप्त किया। कोरियोग्राफी मुकाबलों में आर्शीवाद डे बोर्डिंग स्कूल झाडो ने पहला, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गो¨बदगढ खोखर ने दूसरा व बीबी भानी पब्लिक स्कूल लौंगोवाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस दौरान संत अतर ¨सह इंटरनेशनल स्कूल चीमा की छात्रा कमलजीत कौर को धरती मां की भूमिका निभाने पर विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। भाषण मुकाबलों में लख¨वदर कौर झाडों ने पहला, रमनदीप कौर लौंगोवाल ने दूसरा, जसप्रीत कौर चीमां ने तीसरा, गुरचरण ¨सह धनौला ने चौथा व रवनीत कौर लौंगोवाल ने पांचवा स्थान प्राप्त किया। कमेटी द्वारा स्वतंत्रता सेनानी कामरेड मोदन ¨सह की बेटी मुखत्यार कौर, दामाद सुखदेव ¨सह व नजदीकी पड़ोसी भगत ¨सह भट्ठल को सम्मानित किया गया। जन चेतना, लैनिन किताब घर महिला, आवाम कला मंच पटियाला द्वारा पुस्तक प्रदर्शनी भी लगाई गई। रात के नाटक मेले में लोक कला मंच मुल्लापुर की टीम द्वारा हरकेश चौधरी की अगुवाई जे असीं चुप ही रहे व दुख पंजाब दा नाटक का मंचन किया गया। दिलजोत बंटी, रवि लोंगोवाल व गगन लोंगोवाल द्वारा इंकलाबी गीत पेश किए गए। रघुवीर भूटाल, सतपाल बंगा, निक्का ¨सह, रंग कर्मी शिव ¨सह, राज ¨सह, किरणपाल गागा, राम कुमार, शिवाली लहरा, सुरजीत भट्ठल द्वारा विभिन्न मुकाबलों में जज की भूमिका निभाई र्गई। इस मौके पर स¨मदर कौर लौंगोवाल, दोहता तरनप्रीत ¨सह, डीटीएफ नेता मनधीर संगरूर, जमहूरी नेता जस¨वदर सोमा, सुरजीत ¨सह, अमर ¨सह, रणजीत ¨सह, संजीव ¨मटू, बिमल कौर, धर्मपाल, बलजीत ¨सह, पर¨वदर लौंगोवाल, सतनाम उभावाल, परमजीत कौर, प्रिथी लौंगोवाल, कामरेड सोहन ¨सह, बल¨वदर ढिल्लों, गुरप्यार ¨सह, बलजीत नमोल, रामपाल लहरा, किरणपाल ¨सह, जस¨वदर, बल¨वदर खोखर, अवतार गुज्जारां, गुरमेल ¨सह, सबरजीत नमोल, गुरजीत ¨सह, लखवीर , बीरबल ¨सह, गुरजीत ¨सह, सुखपाल ¨सह, गुरमेल ¨सह, भाग ¨सह, अमनदीप ¨सह, चन्द्र शेखर, गो¨बद ¨सह, हरमन ¨सह, जस¨वदर ¨सह, संदीप ¨सह, गगनदीप ¨सह, भू¨पदर ¨सह,रणजीत ¨सह, हरदीप ¨सह, सुखवीर ¨सह, गुरमेल गेली, सरबजीत नमोल, राम गोपाल, कलमजीत ¨सह, बग्गा ¨सह, चरणजीत पटवारी, गुरबाज ¨सह, प्रेम सरूप छाजली, गुरदीप ¨सह, हरप्रीत हैपी आदि उपस्थित थे।

prime article banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.