Move to Jagran APP

कापी पंजाब के लिए--- रविदासिया धर्मशाला से निशान साहिब चोरी, दो पक्ष आमने-सामने

जेएनएन, मालेरकोटला (संगरूर) गांव सरवरपुर की रविदासिया धर्मशाला में लगा निशान साहिब काट कर चोरी कर

By JagranEdited By: Published: Mon, 18 Feb 2019 07:00 PM (IST)Updated: Mon, 18 Feb 2019 07:00 PM (IST)
कापी पंजाब के लिए---
रविदासिया धर्मशाला से निशान साहिब चोरी, दो पक्ष आमने-सामने
कापी पंजाब के लिए--- रविदासिया धर्मशाला से निशान साहिब चोरी, दो पक्ष आमने-सामने

जेएनएन, मालेरकोटला (संगरूर)

loksabha election banner

गांव सरवरपुर की रविदासिया धर्मशाला में लगा निशान साहिब काट कर चोरी करने के रोष स्वरूप रविदास भाईचारे की महिलाओं व पुरुषों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की, जिससे गांव में माहौल तनावपूर्ण हो गया। रविदासिया भाईचारे ने निशान साहिब चोरी करने वालों पर एफआईआर दर्ज करके बनती कानूनी कार्रवाई करने के लिए तहसीलदार बादलदीन को पत्र सौंपा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर माहौल शांत किया।

शिरोमणि भक्त रविदास प्रबंधक समिति व जबर जुल्म व बेइंसाफी विरोधी फ्रंट पंजाब गुरदेव ¨सह, हरभजन ¨सह, बलदेव ¨सह, जगतार ¨सह, रणजीत ¨सह, तारा ¨सह, जग्गा ¨सह, सुखदेव ¨सह, दविन्दर ¨सह ने बताया कि गांव सरवरपुर में रविदासिया भाईचारे की धर्मशाला में से निशान साहिब किया ने काट कर चोरी कर लिया। असामाजिक तत्वों की इस हरकत से पूरे रविदासिया भाईचारे के लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह हर साल श्री गुरु रविदास जी का जन्मदिन मनाते आ रहे हैं व 17 फरवरी से 19 फरवरी तक जन्मदिन मनाने संबंधी मंजूरी ले ली गई है। ¨कतु पिछले कुछ समय से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उन्हें जन्मदिन न मनाने की धमकियां दी गई थीं, जिस संबंधी उन्होंने थाना अमरगढ़ में पुलिस को दरखास्त दी थी, परन्तु पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने दोष लगाया कि शरारती तत्वों की तरफ से धार्मिक स्थान को अपवित्र करके अपमानजनक शब्द बोलते रहे व धार्मिक भावनाओं को भटका रहे हैं, ताकि अमन चैन व शांति भंग की जाए।

डीएसपी अमरगढ़ पल¨वदर ¨सह चीमा ने बताया कि गांव सरवरपुर में दो एससी धर्मशालाएं हैं व दो एससी भाईचारे ने दो संस्थाएं बनाई हुई हैं। 17, 18 व 19 का धार्मिक समागम रखा गया था व लॉ एंड आर्डर की स्थिति को बनाए रखने के लिए गांव के गणमान्य व्यक्तियों ने दखलंदाजी कर समागम कैंसल कर दिया था। उसी रात ही किसी शरारती ने नई धर्मशाला में लगा निशान साहिब काट लिया, जहां गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश नहीं है। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियां एक दूसरे के खिलाफ निशान साहिब काटने का दोष लगाकर दरखास्तें दी हैं। उन्होंने कहा कि उनके पास पहले ही सूचना गांव के सरपंच व एक एससी सदस्य की की आ गई थी, जिनका ब्यान लिखकर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.