Move to Jagran APP

ठंडा रहा चुनावी माहौल, छिटपुट घटनाओं के बीच संपन्न हुआ चुनाव

संगरूर जिला परिषद व ब्लाक समिति के चुनावों का माहौल मतदान के दिन बेहद ठंडा दिखाई दिया। गांवों में विभिन्न पार्टियों की ओर से लगाए गए पो¨लग बूथों पर भी जहां खास भीड़ या चहल-पहल का माहौैल नहीं रहा, वहीं पो¨लग सेंटरों पर भी कोई खास लंबी कतारें देखने को नहीं मिली। सुबह बेशक मतदान आठ बजे आरंभ हो गया, लेकिन लोग भारी उत्साह से वो¨टग बूथ पर नहीं पहुंचे। सुबह दस बजे तक जिले भर में 11.79 फीसदी, 12 बजे तक 24 फीसदी व दो बजे तक 43 फीसदी ही मतदान हुआ। डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने इलाके के गांवों का दौरा करके चुनाव प्रक्रिया पर नजर डाली। लोग खुद पो¨लग स्टेशनों पर पहुंचे व इक्का-दुक्का गांवों में वोटरों को घरों से पो¨लग स्टेशनों तक लाने के लिए वाहनों का इंतजाम रखा गया।

By JagranEdited By: Published: Wed, 19 Sep 2018 07:09 PM (IST)Updated: Wed, 19 Sep 2018 07:09 PM (IST)
ठंडा रहा चुनावी माहौल, छिटपुट घटनाओं के बीच संपन्न हुआ चुनाव
ठंडा रहा चुनावी माहौल, छिटपुट घटनाओं के बीच संपन्न हुआ चुनाव

जागरण संवाददाता, संगरूर

loksabha election banner

जिला परिषद व ब्लाक समिति के चुनावों का माहौल मतदान के दिन बेहद ठंडा दिखाई दिया। गांवों में विभिन्न पार्टियों की ओर से लगाए गए पो¨लग बूथों पर भी जहां खास भीड़ या चहल-पहल का माहौैल नहीं रहा, वहीं पो¨लग सेंटरों पर भी कोई खास लंबी कतारें देखने को नहीं मिली। सुबह बेशक मतदान आठ बजे आरंभ हो गया, लेकिन लोग भारी उत्साह से वो¨टग बूथ पर नहीं पहुंचे। सुबह दस बजे तक जिले भर में 11.79 फीसदी, 12 बजे तक 24 फीसदी व दो बजे तक 43 फीसदी ही मतदान हुआ। डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने इलाके के गांवों का दौरा करके चुनाव प्रक्रिया पर नजर डाली। लोग खुद पो¨लग स्टेशनों पर पहुंचे व इक्का-दुक्का गांवों में वोटरों को घरों से पो¨लग स्टेशनों तक लाने के लिए वाहनों का इंतजाम रखा गया।

गांव बड़रुखां में शिअद के पो¨लग बूथ पर जहां रौनक देखने को मिली, वहीं कांग्रेस के पो¨लग बूथ पर खाली कुर्सियां ही पड़ी थी। वहीं दूसरे पो¨लग सेटंर के समीप कांग्रेस व आजाद उम्मीदवार का पो¨लग बूथ आमने-सामने ही लगा मिला। वोटरों को घरों पर वो¨टग पर्ची न मिलने के कारण मजबूरन लोगों को बूथ पर से पर्चियां लेकर मतदान सेंटर तक जाना पड़ा, जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। तीन पार्टियों ने लगाया सांझा पो¨लग बूथ

गांव बलवाड़ कलां में शिअद, आम आदमी पार्टी व शिअद (अ) ने सांझे तौर पर एक ही पो¨लग बूथ लगाया। ग्रामीणों ने कहा कि पार्टीबाजी से ऊपर उठकर गांव की भाईचारक सांझ को मजबूत करने के लिए सांझा पो¨लग बूथ लगाया गया है। पो¨लग बूथ पर बैठे दर्जन भर व्यक्तियों ने कहा कि वह सभी एकजुट हैं व अपनी अपनी पार्टी के अनुसार कार्य कर रहें हैं। राज्यसभा सदस्य के गांव में भी उत्साह कम

राज्यसभा सदस्य सुखदेव ¨सह ढींडसा व पूर्व वित्तमंत्री पर¨मदर ¨सह ढींडसा के गांव उभावाल में भी वोटरों के बीच कोई खास उत्साह देखने को नहीं मिला। दोपहर तक आधा फीसदी मतदान भी नहीं हुआ और न ही किसी पो¨लग बूथ पर समर्थकों का हजुम देखने को मिला। शांतिमय ढंग से चल रही पो¨लग में 12 बजे तक बूथ नंबर- 119 पर कुल 949 वोट में से 400 वोट, 120 बूथ पर 957 में से 320 वोट, 123 बूथ पर 848 वोट में से 325 वोट, 124 बूथ पर 498 में से 204 वोट पड़े। आप आदमी पार्टी के नहीं दिखे बूथ

संगरूर इलाके में से जहां लोकसभा सदस्य को भारी बहुमत से जीत हासिल हुई, वहीं जिला परिषद व ब्लाक समिति चुनावों के दौरान अधिकतर गांवों में आप का पो¨लग बूथ ही दिखाई नहीं दिया। गांव घराचों में ही आम आदमी पार्टी का बूथ लगा मिला। यहां शिअद व कांग्रेस के पो¨लग बूथ के बराबर ही भीड़ देखने को मिली। शांतिमय माहौल के चलते पुलिस ने भी राहत की सांस ली। पुलिस ने पुरी गंभीरता से स्थिति पर नजर बनाए रखी। कमालपुरा में जाली वोट डालने का आरोप

दिड़बा इलाके में ब्लाक समिति व जिला परिषद ब्लाक दिड़बा के चुनावों का माहौल बेहद ठंडा रहा। कमालपुरा में अकाली दल के वर्करों व कांग्रेस के वर्करों में माहौल तनावपूर्ण हो गया, लेकिन तुरंत पुलिस ने मौके पर पहुंचकर माहौल को शांत किया। दोनों पार्टियों के वर्कर एक दूसरे पर जाली वोट डालने का इलजाम लगा रहे थे, लेकिन पुलिस ने दोनों पार्टी के वर्करों को पो¨लग स्टेशन से दूर रहने के लिए कहा व उन्हें तित्तर-बित्तर कर दिया। गौर हो कि इस गांव के तीनों बूथों को पुलिस द्वारा अतिसंवेदनशिल एलान किया गया था। गर्मी अधिक होने के कारण दोपहर के समय पो¨लग बूथों पर सन्नाटा सा पसरा मिल गया। बैल्ट पेपर पर लगाने वाली मुहर गुम, प्रभावित हुआ मतदान

मूनक: सबडिवीजन मूनक के नजदीकी गांव चांदू में हो रही जिला परिषद व ब्लाक समिति के चुनावों में मतदान दौरान बैल्ट पेपर पर लगाने वाली मुहर गुम हो गई, जिस कारण एक घंटे तक पो¨लग बूथ पर मतदान बंद रहा। वोट डालने के लिए आए वोटर वापस लौट गए। मौके पर पहुंचे तहसीलदार सु¨रदर ¨सह मूनक ने नई मुहर लाकर दी, जिसके बाद वोट डालने का काम आरंभ हुआ। तहसीलदार ने कहा कि इस मामले संबंधी रिपोर्ट लेकर जांच-पड़ताल की जाएगी। मुहर गुम होने के कारण कुछ समय मतदान बंद रहा। एसएचओ खनौरी लखविदर ¨सह अपनी पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.