Move to Jagran APP

जिला परिषद की सात सीटों पर कांग्रेस का कब्जा

संगरूर जिला परिषद के चुनावों में कांग्रेस का बोलबाला रहा। जिला परिषद के देर शाम तक जारी हुए परिणाम में 23 सीटों में से छह सीटों पर कांग्रेस ने कब्जा किया। वहीं जिला परिषद जोन उभावाल में कांग्रेस के जिला प्रधान रा¨जदर राजा निर्विरोध विजय पहली ही घोषित किएजा चुके हैं। आम आदमी पार्टी ने चुनावों में 13 उम्मीदवारों को अखाड़े में उतारा था, जिसमें अभी तक वह अपना खाता नहीं खोल पाए।

By JagranEdited By: Published: Sat, 22 Sep 2018 09:06 PM (IST)Updated: Sat, 22 Sep 2018 09:06 PM (IST)
जिला परिषद की सात सीटों पर कांग्रेस का कब्जा
जिला परिषद की सात सीटों पर कांग्रेस का कब्जा

जागरण संवाददाता, संगरूर :

loksabha election banner

जिला परिषद के चुनावों में कांग्रेस का बोलबाला रहा। जिला परिषद के देर शाम तक जारी हुए परिणाम में 23 सीटों में से छह सीटों पर कांग्रेस ने कब्जा किया। वहीं जिला परिषद जोन उभावाल में कांग्रेस के जिला प्रधान रा¨जदर राजा निर्विरोध विजय पहली ही घोषित किए चुके हैं। आम आदमी पार्टी ने चुनावों में 13 उम्मीदवारों को अखाड़े में उतारा था, जिसमें अभी तक वह अपना खाता नहीं खोल पाए।

जिला परिषद के जोन में छाजली से कांग्रेस के उम्मीदवार सतगुर ¨सह को 8902मत मिले, जबकि शिअद (ब) के उम्मीदवार सीरी राम को 6338 मत मिले। कांग्रेसी उम्मीदवार ने अकाली उम्मीदवार को 2564 मतों से पराजित किया। जबकि आप के उम्मीदवार जगराज ¨सह 5059 वोट हासिल करने मे कामयाब रहा।

जिला परिषद के जोन बड़रुखां से कांग्रेस के उम्मीदवार वीरपाल कौर को 13531मत मिले, जबकि शिअद (ब) के उम्मीदवार परमजीत कौर को 8177 मत मिले। कांग्रेसी उम्मीदवार ने अकाली उम्मीदवार को 5354 मतों से पराजित किया। नोटा का 273 लोगों ने उपयोग किया।

जिला परिषद के जोन बेनड़ा से कांग्रेस के उम्मीदवार पु¨ष्पदर कौर को 13959 मत मिले, जबकि शिअद (ब) के उम्मीदवार प्रदीप कौर को 8390 मत मिले। कांग्रेसी उम्मीदवार ने अकाली उम्मीदवार को 5569 मतों से पराजित किया। 492 लोगों ने नोटा का इस्तेमाल किया।

जिला परिषद के जोन हथन से कांग्रेस के उम्मीदवार अमरजीत कौर को 11705 मत मिले, जबकि शिअद (ब) उम्मीदवार हबीबन को 9384 मत मिले। कांग्रेसी उम्मीदवार ने शिअद (ब) उम्मीदवार को 2321 मतों से पराजित किया। लोक इंसाफ पार्टी की सरबजीत कौर 3217 मत मिले।

जिला परिषद के जोन कंगनवाल से कांग्रेस के उम्मीदवार संदीप कौर को 10930 मत मिले, जबकि शिअद (ब) उम्मीदवार कर्मजीत कौर को 8344 मत मिले। कांग्रेसी उम्मीदवार ने शिअद (ब) उम्मीदवार को 2586 मतों से पराजित किया। लोक इंसाफ पार्टी के कर्शिद को 3566 मत मिले।

जिला परिषद के जोन मोहोली कलां से कांग्रेस के उम्मीदवार जगरूप ¨सह को 14271 मत मिले, जबकि शिअद (ब) उम्मीदवार निहाल ¨सह को 7900 मत मिले। कांग्रेसी उम्मीदवार ने शिअद (ब) उम्मीदवार को 6371 मतों से पराजित किया। 421 लोगों ने नोटा का इस्तेमाल किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.