Move to Jagran APP

115 उम्मीदवारों को आफलाइन व आनलाइन अपरेट्स पोर्टल पर रजिस्टर किया

शहीद ऊधम सिंह सरकारी आइटीआइ में प्रिसिपल रणजीत सिंह की अगुआई में नेशनल अप्रेंटरशिप मेले का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Published: Mon, 04 Oct 2021 04:37 PM (IST)Updated: Mon, 04 Oct 2021 04:37 PM (IST)
115 उम्मीदवारों को आफलाइन व आनलाइन अपरेट्स पोर्टल पर रजिस्टर किया
115 उम्मीदवारों को आफलाइन व आनलाइन अपरेट्स पोर्टल पर रजिस्टर किया

संवाद सूत्र, सुनाम ऊधम सिंह वाला (संगरूर) : शहीद ऊधम सिंह सरकारी आइटीआइ में प्रिसिपल रणजीत सिंह की अगुआई में नेशनल अप्रेंटरशिप मेले का आयोजन किया गया। इसमें मुख्यातिथि के तौर पर एसडीएम सुनाम जसप्रीत सिंह ने शिरकत की। प्रिसिपल व स्टाफ की तरफ से उनका स्वागत किया गया।

loksabha election banner

कार्यक्रम की शुरुआत प्रिसिपल द्वारा मुख्यातिथि, शामिल औद्योगिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों व शिक्षार्थियों का स्वागत करके किया गया। पश्चात संस्था के सीनियर फैकल्टी कमलजीत सिंह ने अप्रेंटरशिप ट्रेनिग योजना संबंधी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। मेले में कुल 115 उम्मीदवारों को ऑफलाइन व ऑनलाइन अपरेट्स पोर्टल पर रजिस्टर किया गया। 356 के करीब शिक्षार्थियों ने हिस्सा लिया।

जिलाध्यक्ष इंडस्ट्रीयल चैंबर घनश्याम कांसल, राजीव मक्खन अध्यक्ष एसडीआइसी सुनाम, भारत भूषण अध्यक्ष एसडीआइसी लहरा, नितिन गर्ग एमएल इंटरनेशनल, अवानी टैक्सटाइल, गहीर एग्रो, प्रोफेक्ट स्किल, ट्राईडेंट इत्यादि अदारों के प्रतिनिधि शामिल हुए। विभागीय स्टाफ विनोद कुमार, राजवीर भंगू, अमन प्रीत सिंह, प्रिसिपल सुभाष गुप्ता, कमलजीत सिंह, वीरपाल कौर, इंजीनियर स्टाफ जिसमें जोनी गर्ग, सरबजीत सिंह, अश्वनी कुमार सिगला, कृष्ण सिंह, मनमिदर सिंह, जगसीर भंगू, सुरजीत सिंह संधू, परमपाल सिंह ढिल्लों, नगेंद्र जोशी, अमरिदर शर्मा, विनीत बांसल, गुरदेव सिंह, नायब सिंह, हरमीत सिंह, हरमनजीत सिंह, अमरजीत, मंगत धीमान, सुनीता गर्ग, कुलदीप सिंह, निर्मल सिंह, गुरमीत सिंह, चरण सिंह इत्यादि स्टाफ मौजूद था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.