Move to Jagran APP

आनन-फानन में शुरू हुई प्री-प्रामरी कक्षाएं, कम रही पहले दिन गिनती

जागरण संवाददाता, संगरूर : सरकारी प्राइमरी स्कूलों में आंगनबाडी सेंटरों के बच्चों सहित

By JagranEdited By: Published: Tue, 14 Nov 2017 07:15 PM (IST)Updated: Tue, 14 Nov 2017 07:15 PM (IST)
आनन-फानन में शुरू हुई प्री-प्रामरी कक्षाएं, कम रही पहले दिन गिनती
आनन-फानन में शुरू हुई प्री-प्रामरी कक्षाएं, कम रही पहले दिन गिनती

जागरण संवाददाता, संगरूर :

loksabha election banner

सरकारी प्राइमरी स्कूलों में आंगनबाडी सेंटरों के बच्चों सहित 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों की प्री-प्राइमरी कक्षाएं बाल दिवस पर आरंभ की गई। जिले भर के 668 प्राइमरी स्कूलों में छह हजार के करीब बच्चों को प्री-प्राइमरी कक्षा में शामिल किया गया। दूसरी तरफ आंगनबाड़ी मुलाजिम प्री-प्राइमरी कक्षाओं के विरोध में जुटी हैं। आनन-फानन में शुरू की गई प्री-प्राइमरी कक्षाओं के प्रथम दिन बच्चों की गिनती बेहद कम रही। वहीं बच्चों के लिए खाने का प्रबंध भी नहीं हो पाया, क्योंकि आंगनबाड़ी मुलाजिम भी संघर्ष में व्यस्त हैं। शिक्षा विभाग की तरफ से सरकारी प्राइमरी स्कूल सेखूवास में प्री प्राइमरी कक्षाओं की शुरुआत बाल दिवस पर जिला स्तरीय समागम करवाया गया। समागम में जिला शिक्षा अफसर बल¨वदर कौर ने प्री नर्सरी कक्षाओं का उद्घाटन किया व कक्षाओं में आए बच्चों को खिलौने बांटकर हौसला अफजाई की। स्कूल इंचार्ज नरदीप कौर व गुरप्रीत ¨सह ने बताया कि स्कूल विद्यार्थियों की तरफ से सभ्याचारक प्रोग्राम भी पेश किया। जत्थेदार रामपाल ¨सह बैहणीवाल की तरफ से विद्यार्थियों को सेहत से संबंधित अन्य किताबों के सैट दिए। समागम में गांव की पंचायत व स्कूल मैनेजमेंट की तरफ से जिला शिक्षा अफसर व पढ़ो पंजाब के जिला कोआर्डिनेटर जसप्रीत नागरा का सम्मान भी किया गया। स्कूल कमेटी के चेयरमैन सुरेश कुमार, ब्लॉक के कोआर्डिनेटर राजेश कुमार, गुरप्रीत ¨सह, गुरचरण ¨सह, कौर ¨सह, लीला ¨सह, छज्जू ¨सह, परमजीत ¨सह, सुरजीत ¨सह, बलवीर ¨सह, हरदीप ¨सह, कुलदीप कौर, अमरजीत कौर, सत¨वदर कौर आदि उपस्थित थे। उधर, भवानीगढ़ के सरकारी प्राईमरी स्कूल बींबड़ी में प्री-प्राईमरी कक्षाओं की शुरुआत संबंधी एक सगागम आयोजित किया गया। समागम में उप जिला शिक्षा अफसर एलीमेंट्री हरजीत कुमार ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की। इस अवसर पर आए अभिभावकों का स्वागत करते स्कूल हेड टीचर राजेश कुमार दानी ने अपील की कि वह अधिक से अधिक अपने बच्चे सरकार की तरफ से शुरु की इन कक्षाओं में दाखिल करवाएं। डिप्टी डीईओ हरजीत कुमार ने प्री-प्राईमरी कक्षाओं को प्राईमरी स्कूलों में शुरु करने की महत्ता से अवगत करवाया। अभिभावकों ने कहा कि प्राईवेट स्कूल की लूट से बचने के लिए अपने बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ाएं। सरपंच गुरजीत ¨सह ने आए लोगों का धन्यवाद किया। इस मौके पर सरबजीत ¨सह, परमजीत ¨सह, संदीप ¨सह, गुरदेव ¨सह, सहजपाल कौर, कुलदीप ¨सह आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.