Move to Jagran APP

काली झंड़ियां लेकर सरकार के खिलाफ गरजे मिनिस्टीरियल कर्मचारी

संगरूर पंजाब स्टेट मिनिस्ट्रीयल सर्विस यूनियन की प्रांतीय कमेटी के आह्वान पर पीएसएमयू द्वारा डिप्टी कमिश्नर दफ्तर से लेकर बाजार में काली झंडियां लेकर रोष प्रदर्शन किया गया। रैली को संबोधित करते जिला प्रधान जस¨वदर ¨सह, जिला महासचिव अनुज शर्मा, जिला वित्तिय सचिव हरप्रीत ¨सह ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी न हुई तो समूह मुलाजिम दफ्तरी कामकाज ठप करके सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे।

By JagranEdited By: Published: Tue, 12 Feb 2019 05:36 PM (IST)Updated: Tue, 12 Feb 2019 05:36 PM (IST)
काली झंड़ियां लेकर सरकार के खिलाफ गरजे मिनिस्टीरियल कर्मचारी
काली झंड़ियां लेकर सरकार के खिलाफ गरजे मिनिस्टीरियल कर्मचारी

जागरण संवाददाता, संगरूर :

loksabha election banner

पंजाब स्टेट मिनिस्टीरियल सर्विस यूनियन (पीएसएमयू) की प्रांतीय कमेटी के आह्वान पर विभिन्न विभागों के मिनिस्ट्रीयल मुलाजिमों ने अपनी मांगों की पूर्ति के लिए सरकार के खिलाफ संघर्ष तेज करते हुए मंगलवार को हाथों में काली झड़ियां लेकर शहर के बाजारों में रोष मार्च निकाला। रोष मार्च स्थानीय जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स से आरंभ होकर लालबत्ती चौक, बस स्टैंड रोड, धूरी गेट बाजार, छोटा चौंक, बड़ा चौक, सुनामी गेट रोड, क्लब रोड से होता हुआ डीसी दफ्तर में पहुंचकर संपन्न हुआ। मार्च में पांच सौ से अधिक पुरुष व महिला मुलाजिमों सहित पेंशनर्स यूनियन व अन्य संगठनों ने भी भाग लेकर सरकार के खिलाफ रोष जाहिर किया।

रैली को संबोधित करते जिला प्रधान जस¨वदर ¨सह, जिला महासचिव अनुज शर्मा, जिला वित्त सचिव हरप्रीत ¨सह ने कहा कि चुनावों से पहले कांग्रेस ने मुलाजिमों से वादा किया था कि सत्ता में आने के बाद मुलाजिमों की मांगों को पहल के आधार पर पूरा किया जाएगा। लेकिन सरकार का दो वर्ष का कार्यकाल होने के बावजूद अभी तक मुलाजिमों की मांगों प्रति सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया। अपने हकों की खातिर मुलाजिमों को सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी न हुई तो समूह मुलाजिम दफ्तरी कामकाज ठप करके सड़कों पर उतरेंगे। इस हड़ताल को पेंशनर एसोसिएशन के प्रधान जगदीश शर्मा व महासचिव जगरूप ¨सह भुल्लर ने समर्थन देने का वादा किया। इसके साथ ही टेक्नीकल यूनियन, ड्राफ्ट्समैन यूनियन, दर्जा चार कर्मचारी यूनियन, ड्राइवर यूनियन आदि ने भी हिस्सा लिया। इस मौके राकेश शर्मा, सु¨रदर शर्मा, बल¨वदर कौर, पर¨मदर कौर, राजवीर शर्मा, पर¨वदर ¨सह सराओं, संजीव कुमार, अश्वनी, अमरीक ¨सह पूनिया, हर¨जदर ¨सह, अमृतपाल कौर, अवतार ¨सह, इकबाल ¨सह, धनवीर ¨सह, हरदीप ¨सह, गुरदर्शन ¨सह, भू¨पदर कुमार, राजवीर ¨सह, इंद्रपाल ¨सह, जगजीत ¨सह, गुरतेज ¨सह, बल¨वदर ¨सह, गगनदीप, राकेश कुमार, गुरनाम ¨सह, संदीप कौर आदि उपस्थित थे। आज से शुरू होगी कलम छोड़ हड़ताल

रोष मार्च उपरांत यूनियन नेताओं ने एलान किया कि 13 से 17 फरवरी तक समूह मिनिस्ट्रीयल मुलाजिम कलम छोड़ हड़ताल करके दफ्तरी कामकाज ठप रखेंगे। इसके चलते अब लोगों को अपना कामकाज करवाने के लिए सोमवार तक इंतजार करना होगा, जिले भर के दफ्तरों में मुलाजिम हड़ताल पर रहेंगे। अगर 17 फरवरी तक भी सरकार ने मुलाजिमों की मांगों प्रति कोई ठोस कदम न उठाया तो कलम छोड़ हड़ताल के बाद मुलाजिम सरकार के खिलाफ संघर्ष को तेज करते हुए आगे भी बढ़ा सकते हैं। ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। - ये हैं मांगें:-

पे-कमीशन की रिपोर्ट केंद्र सरकार की तर्ज पर लागू करने, पिछले 23 माह की डीए की किश्त जल्द जारी करने, प्रदेश सरकार की तरफ से कर्मचारियों पर लगाया गया 2400 रुपये वार्षिक टैक्स खत्म करने, प्रोबेशन पीरियड को दो वर्ष करने, नए भर्ती हुए कर्मचारियों को पूरा वेतन देने, स्पेशल ड्यूटी करने वाले मिनिस्ट्रीयल स्टाफ के कर्मचारियों को स्पेशल भत्ते देने, फील्ड के कर्मचारियों को अलग से भत्ते देने, जीपीएफ फंड व पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने, सभी कर्मचारियों को बराबर का वेतन देने, तरक्की के नियमों को पारदर्शी करके कर्मचारियों को तरक्की देकर उन्हें अधिकारी बनाया जाए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.