Move to Jagran APP

इंतजार खत्म, संगरूर मेडिकल कालेज के लिए 50 करोड़ का प्रावधान

संगरूर को सेहत सुविधा के साथ ही मेडिकल एजुकेशन में निपुण बनाने की खातिर पंजाब सरकार ने सोमवार को अपने पहले बजट में मेडिकल कालेज संगरूर के लिए 50 करोड़ की राशि आरक्षण रखने का एलान कर दिया है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 28 Jun 2022 07:58 AM (IST)Updated: Tue, 28 Jun 2022 07:58 AM (IST)
इंतजार खत्म, संगरूर मेडिकल कालेज के लिए 50 करोड़ का प्रावधान
इंतजार खत्म, संगरूर मेडिकल कालेज के लिए 50 करोड़ का प्रावधान

जागरण संवाददाता, संगरूर

loksabha election banner

संगरूर को सेहत सुविधा के साथ ही मेडिकल एजुकेशन में निपुण बनाने की खातिर पंजाब सरकार ने सोमवार को अपने पहले बजट में मेडिकल कालेज संगरूर के लिए 50 करोड़ की राशि आरक्षण रखने का एलान कर दिया है। जल्द ही मेडिकल कालेज के निर्माण आरंभ होने की उम्मीद इलाका निवासियों में बंध गई है, जिसका आने वाले समय में लोगों को न केवल सेहत सुविधा के तौर पर फायदा मिलेगा, बल्कि मेडिकल एजुकेशन भी नौजवान को मिल पाएगी।

100 एमबीबीएस सीटों के इस मेडिकल कालेज की स्थापना से इलाका की दिशा व दशा में नई तबदीली आएगी। ऐसे में पंजाब सरकार का यह पहला बजट संगरूर के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। वहीं सरकार के इस एलान से लोगों में भी खुशी का माहौल है। पिछले पांच वर्ष से संगरूर के लोग मेडिकल कालेज का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल दौरान मेडिकल कालेज का निर्माण हुआ था, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया। --------------------

संत अतर सिंह की धरती पर बनेगा मेडिकल कालेज संगरूर से मात्र चंद किलोमीटर की दूरी पर संत अतर सिंह जी के तपस्थान मस्तुआना साहिब की धरती पर पंजाब सरकार की ओर से संत अतर सिंह के नाम पर मेडिकल कालेज का निर्माण किया जाना है। पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान संगरूर जिले के लिए मेडिकल कालेज का एलान किया गया था। सत्ता परिवर्तन के बाद मौजूदा सरकार में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दोबारा से मेडिकल कालेज बनाने का एलान किया। मेडिकल कालेज के निर्माण की खातिर सरकार ने मस्तुआना साहिब में 25 एकड़ जगह चयनित की है, जिसका जायजा खुद मुख्यमंत्री भगवंत मान कर चुके हैं। इस मेडिकल कालेज के लिए पंजाब सरकार ने अपने बजट में 50 करोड़ रुपये आरक्षित किए हैं, जिसकी लागत से मेडिकल कालेज का निर्माण आरंभ होगा व अगले वर्ष में इसका निर्माण संपन्न कर लिया जाएगा। अनुमान दो सौ करोड़़ रुपये की लागत से इस मेडिकल कालेज का निर्माण होना है। ----------------

100 सीट से होगी शुरुआत, दो वर्ष में बढाएंगे सीटें सरकार द्वारा दावा किया जा रहा है कि शुरुआत में 100 सीट से मेडिकल कालेज का आरंभ किया जाएगा। अगले वर्ष के सेशन के दौरान इसकी शुरुआत की जाएगी। इसके बाद अगले दो वर्षों में इसकी सीटों को बढ़ाया जाएगा। इससे आसपास के इलाके ही नहीं, बल्कि पूरे मालवा इलाके को लाभ मिलेगा, क्योंकि मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए नौजवानों को अन्य राज्यों की तरफ रुख नहीं करना पड़ेगा। बल्कि अब नौजवान संगरूर में ही मेडिकल पढ़ाई कर पाएंगे। मेडिकल कालेज के साथ ही एक अस्पताल का भी निर्माण किया जाएगा। सिविल अस्पताल संगरूर, होमी भाबा कैंसर अस्पताल संगरूर से उक्त मेडिकल कालेज की दूरी चंद किलोमीटर की है। मस्तुआना साहिब की यह जहग बठिडा-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर मौजूद है, जिसका पर्याप्त लाभ मिलेगा। मेडिकल कालेज के निर्माण की प्रक्रिया को आरंभ कर दिया गया है। ---------------------- घराचों, फिर घाबदां व अब मस्तुआना साहिब में जगह चयनित:-

उल्लेखनीय है कि पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के समय से अब तक मेडिकल कालेज के निर्माण की खातिर तीन बार जगह तबदील की गई है। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के तत्कालीन मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, कैबिनेट मंत्री विजयइंद्र सिगला ने घाबदां में साढ़े तीन सौ करोड़ की लागत से मेडिकल कालेज बनाने की खातिर गौशाला की जगह पर नींव पत्थर रखा था। गौशाला ने मेडिकल कालेज के निर्माण हेतु जमीन देने की पेशकश कर दी थी, लेकिन जमीन हेल्थ कारपोरेशन को ट्रांसफर नहीं हुई थी। शहर से दूर होने के कारण इस जगह को कालेज के निर्माण के लिए रद कर दिया गया था। इससे पहले गांव घाबदां में जगह चयनित की गई, लेकिन पीपीपी मोड पर मेडिकल कालेज बनाए जाने का आप के सरपंच गुरमेल सिंह ने विरोध करते हुए अदालत की मदद से पंचायती जमीन वापस पंचायत को दिलाई। अब आम आदमी पार्टी ने सत्ता में आने के बाद मेडिकल कालेज के निर्माण हेतु मस्तुआना साहिब में जगह चयनित की, जहां सरकार ने अपने पहले बजट में राशि का एलान भी कर दिया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.