Move to Jagran APP

उम्मीदें : शहीद की बनेगी यादगार, स्टेडियम होंगे तैयार, चमकेंगी रियासती निशानियां

कोरोना महामारी की भेंट चढ़े 2020 में थमे विकास कार्यों के प्रोजेक्ट चल रहे हैं।

By JagranEdited By: Published: Fri, 01 Jan 2021 08:06 AM (IST)Updated: Fri, 01 Jan 2021 08:06 AM (IST)
उम्मीदें : शहीद की बनेगी यादगार, स्टेडियम होंगे तैयार, चमकेंगी रियासती निशानियां
उम्मीदें : शहीद की बनेगी यादगार, स्टेडियम होंगे तैयार, चमकेंगी रियासती निशानियां

मनदीप कुमार, संगरूर

prime article banner

कोरोना महामारी की भेंट चढ़े 2020 में थमे विकास कार्यों के प्रोजेक्ट अब वर्ष 2021 में संपन्न होंगे। संगरूर में इंडोर मल्टीपरपज एथलेटिक्स कांप्लेक्स, शहीद ऊधम सिंह की यादगार, अजायबघर व दीवानखाना, मालेरकोटला का ओवरब्रिज का निर्माण वर्ष 2021 दौरान संपन्न हो जाएगा, जिसका लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। इतना ही नहीं वर्ष 2021 में संगरूर शहर की प्रमुख सड़कों को फोर लेन करने, सिविल अस्पताल में जच्चा-बच्चा केंद्र का आरंभ सहित अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी। साथ ही तीन करोड़ की लागत से शहर के सभी वार्डो में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। खेल : सात करोड़ का इंडोर स्टेडियम होगा तैयार

सात करोड़ की लागत का इंडोर मल्टीपरपस एथलेटिक्स कांप्लेक्स का प्रोजेक्ट वर्ष 2021 तक संपन्न होगा। ढांचा बन चुका है व ट्रैक कोर्ट का निर्माण चल रहा है। मार्च तक निर्माण पूरा होना है। इनडोर एथलेटिक्स कांप्लेक्स में खिलाड़ी 11 विभिन्न खेलों कुश्ती, वालीबाल, बैडमिटन, बास्केटबाल, जूडो, मुक्केबाजी, जिम्नास्टिक, वेट लिफ्टिग, स्केटिग आदि का तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। यहां प्रशिक्षण सहित नेशनल व इंटरनेशनल स्तर के खेल मुकाबले भी आयोजित होंगे। एक ही छत के नीचे खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रशिक्षण मिलेगा। रियासत : लौटने लगी रौनक

जींद रियासत की अनमोल निशानियां जैसे शाही अजायबघर, सफेद संगमरमर की बारादरी, दीवानखाना की रौनक रियासती समय के बाद वर्ष 2021 में ही दोबारा देखने को मिलेगी। दस करोड़ से अधिक राशि इन इमारतों पर खर्च हो रही है। पंजाब सरकार की मदद से पुरानत विभाग द्वारा इन इमारतों की नुहार बदलने का काम नए वर्ष में संपन्न कर लिया जाएगा। यह स्थान पर्यटक स्थल के तौर पर विकसित होगा, जहां लोग रियासत की निशानियों का दीदार करने के साथ ही इन इमारतों की खूबसूरती का दीदार करेंगे। वर्ष 2013 दौरान तत्कालीन सांसद विजयइंद्र सिगला द्वारा आरंभ करवाया गया था, लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ पाया। कैबिनेट मंत्री विजयइंद्र सिगला के प्रयासों से यह प्रोजेक्ट अब पूरा होगा। सेहत : जच्चा-बच्चा केंद्र तैयार

सिविल अस्पताल संगरूर में साढ़े पांच वर्ष करोड़ की लागत से अत्याधुनिक जच्चा-बच्चा केंद्र का निर्माण संपन्न हो गया है। केंद्र में जच्चा-बच्चा को एक ही छत के नीचे डाक्टरी सुविधा मिलेगी व जिले भर से गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी की सुविधा यहां मिल पाएगी। नवजात बच्चों को इलाज के लिए पटियाला या लुधियाना लेकर जाने की जरूरत नहीं होगी। 60 बिस्तरों की क्षमता वाले इस सेंटर में आपरेशन के लिए भी लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। जिले को इस सेंटर की सख्त जरूरत थी। साथ ही होमी भाभा कैंसर अस्पताल के स्टाफ के लिए क्वाटर, नर्सों के लिए होस्टल का निर्माण भी किया जा रहा है, जिसका निर्माण वर्ष 2021 दौरान संपन्न होगा। कैंसर के मरीजों को अब इलाज के लिए बीकानेर जाने की जरूरत नहीं पड़ रही है, बल्कि मालवा, पंजाब सहित बाहरी मरीज भी इलाज के लिए इस अस्पताल से लाभ ले रहे हैं। फोर लेन होंगे सड़कें

संगरूर शहर का बस स्टैंड रोड, सोहियां रोड, रणबीर कालेज रोड, पुलिस लाइन रोड जल्द फोर लेन होंगी। निर्माण कार्य शुरू हो चुका है, जिसे नववर्ष में संपन्न किया जाएगा। करोड़ों रुपये का यह प्रोजेक्ट शहर की नुहार बदल देगा व साथ ही शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या हल होगी। पटियाला बाईपास से सुनाम रोड तक बाईपास निकाला जाएगा। शहर के 27 वार्डों में 33 करोड़ की लागत से गलियों में इंटरलाकिग टाइलें लगाने का निर्माण कार्य भी संपन्न होगा। यादगार : शहीद की बनेगी यादगार

शहीद ऊधम सिंह की शहादत को बेशक 80 वर्ष का लंबा समय गुजर चुका है, लेकिन आज भी शहीद की यादगार का निर्माण शहीद की धरती पर अधूरा है। समय-समय की सरकारों ने बार-बार नींव पत्थर रखे, लेकिन निर्माण आरंभ न हुआ। 31 जुलाई 2019 को कैबिनेट मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा आरंभ किए यादगार का निर्माण वर्ष 2021 दौरान संपन्न होने की उम्मीद है। 2.64 करोड़ रुपये की लागत से शहीद ऊधम सिंह की प्रतिमा, ओपन एयर थिएटर, लैंडस्केपिग, चारदीवारी सहित अन्य निर्माण किए जाने हैं। चारदीवारी का निर्माण हो गया है, लेकिन अब तक हुए कार्य की अदायगी न होने कारण काम रुका हुआ है। सड़क परिवहन : मालेरकोटला में फ्लाईओवर होगा तैयार

मालेरकोटला के जरग चौक में अब ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी। 18 करोड़ की लागत से जरग चौक पर बन रहे एलीवेटेड फ्लाइओवर का निर्माण संपन्न होने की कगार पर है। वर्ष 2018 में शुरू हुआ था। कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना ने इलाके की मुख्य समस्या के हल के लिए इस निर्माण शुरू करवाया था। फ्लाइओवर के निर्माण से लुधियाना, मालेरकोटला की तरफ जाने के लिए सुविधा मिलेगी। सुरक्षा : सुरक्षित होगा संगरूर शहर

संगरूर के सभी वार्डो तीन करोड़ की लागत से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। वाइफाइ से लिंग होने वाले यह अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरों का प्रोजेक्ट कैबिनेट मंत्री विजयइंद्र सिगला द्वारा अपने इलाके के लिए लाया गया है। इन सीसीटीवी कैमरों के लगने से इलाका सुरक्षित होगा व हर गतिविधि पर पुलिस लाइन में बैठक पुलिस अधिकारी नजर रखेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.