Move to Jagran APP

कोरोनामुक्त हुआ संगरूर व मालेरकोटला, शून्य हुए एक्टिव केस

कोरोना की दो भयानक लहरों का सामना करने के बाद सोमवार को जिला संगरूर व मालेरकोटला कोरोनामुक्त हो गए हैं।

By JagranEdited By: Published: Mon, 22 Nov 2021 05:41 PM (IST)Updated: Mon, 22 Nov 2021 05:41 PM (IST)
कोरोनामुक्त हुआ संगरूर व मालेरकोटला, शून्य हुए एक्टिव केस
कोरोनामुक्त हुआ संगरूर व मालेरकोटला, शून्य हुए एक्टिव केस

जागरण संवाददाता, संगरूर

loksabha election banner

कोरोना की दो भयानक लहरों का सामना करने के बाद सोमवार को जिला संगरूर व मालेरकोटला कोरोनामुक्त हो गए हैं। जिले में कोरोना मरीजों की गिनती शून्य हो गई है, जिससे सेहत विभाग सहित संगरूर व मालेरकोटला वासियों ने राहत की सांस ली है।

कोरोना की दो लहरों के दौरान मालेरकोटला व संगरूर जिले के कुल 15768 कोरोना के केस सामने आ चुके थे, जिनमें से 14893 मरीजों ने कोरोना को मात देने में सफलता हासिल की व कोरोना मुक्त हुए, लेकिन दोनों जिलों में 875 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। जिला संगरूर में नौ अप्रैल 2020 को पहला कोरोना मरीज गांव गगड़पुर में सामने आया था।

दूसरी लहर के दौरान जिले में कोरोना के नए मरीजों व मृतकों की गिनती तेजी से बढ़ी थी। जिला संगरूर व मालेरकोटला में से ब्लाक संगरूर में 129 व ब्लाक लोगोंवाल में 124 मरीजों की मौत हुई थी। -----------------------

आठ लाख हुई सैंपलिग, सात लाख रहे नेगेटिव

जिला संगरूर व मालेरकोटला में अब तक आठ लाख 12 हजार 285 संदिग्ध व्यक्तियों की सैंपलिग की गई है। सात लाख 96 हजार 517 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई थी। कोरोना से बचाव के लिए लगातार सैंपलिग का दौर जारी है, वहीं एनएचएम मुलाजिमों की हड़ताल के कारण सैंपलिग की रफ्तार कम हो गई है। सेहत विभाग ने लोगों से अपील की कि बेशक कोरोना से जिला मुक्त हो गया है, लेकिन फिर भी लोग कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत अपनी सैंपलिग करवाएं।

----------------------

जिलों में रहे 15768 कोरोना केस

जिला संगरूर व मालेरकोटला में अब तक कुल 15768 कोरोना केस पाजिटिव पाए गए थे। इनमें से 14893 मरीज तंदुरुस्त हो चुके हैं। संगरूर ब्लाक में अब तक सबसे अधिक 2995 कोरोना केस सामने आए हैं, बेशक 2866 मरीज तंदरुस्त होने में सफल रहे, लेकिन ब्लाक संगरूर में 129 मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा ब्लाक लोंगोवाल में 1529 , मालेरकोटला ब्लाक में 1557 केस सामने आए थे। इन तीन ब्लाकों में कोरोना की स्थिति काफी चिताजनक रही व तेजी से मरीजों की गिनती बढ़ने के कारण सेहत विभाग को कई इलाकों को कंटेनमेंट जोन में तबदील करने पड़े थे। ----------------------

अभी भी कोरोना से बचाव के लिए बरतें सावधानियां

डिप्टी कमिश्नर संगरूर रामवीर ने जिला संगरूर के कोरोना मुक्त होने पर लोगों को बधाई देते हुए अपील की कि बेशक कोरोना महामारी से मुक्ति मिल गई है, लेकिन अभी भी सावधानियों का गंभीरता से पालन करना बेहद जरूरी है, क्योंकि कोरोना की बीमारी अभी खत्म नहीं हुई है। अगर कोरोना से बचाव में लापरवाही हुई तो कोरोना की बीमारी को फैलने का मौका मिल सकता है। इसलिए अभी भी भीड़ वाली जगहों पर शारीरिक दूरी बनाकर रखें व मास्क अवश्य पहनकर रखना चाहिए। सावधानी ही कोरोना से बचाव का मूलमंत्र है। -------------- वैक्सीनेशन जारी, अवश्य करवाएं टीकाकरण सिविल सर्जन डा. परमिदर कौर ने लोगों से अपील की कि सावधानी व टीकाकरण दोनों ही कोरोना महामारी से मुक्ति में अहम योगदान निभाया है। हर व्यक्ति को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की दोनों डोज अवश्य लेनी चाहिए। जिले में टीकाकरण का दौर लगातार जारी है व डोर टू डोर लोगों को जागरूक करने के लिए भी टीमें सरगर्म है। अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर टीकाकरण करवाएं। साथ ही कोरोना से बचाव के लिए सावधानियों का गंभीरता से पालन करते रहें।

ग्राफ-

------------

ब्लाक मरीज तंदरुस्त मौत

संगरूर 2995 2866 129

मालेरको टला 1557 1489 68

धूरी 1411 1361 50

सुनाम 1518 1447 71

कोहरियां 1200 1111 89

भवानीगढ़ 852 786 66

लोंगोवाल 1529 1405 124

अमरगढ़ 839 787 52

मूनक 1320 1229 91

शेरपुर 1153 1082 71

फतेहगढ़ पंजगराईयां 908 860 48

अहमदगढ़ 486 470 16

कुल 15768 14893 875 -------------- वैक्सीनेशन ग्राफ

------------ माह टीकाकरण

जनवरी 1389

फरवरी 3523

मार्च 17081

अप्रैल 77020

मई 51453

जून 72679

जुलाई 103218

अगस्त 172581

सितंबर 306753

अक्टूबर 134047

नवंबर 35612


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.