Move to Jagran APP

एजेंट से बने ठग, करोड़ों रुपये की लगाई लोगों को चपत

संगरूर 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई करने के बाद प्राइवेट इंशोरेंस कंपनियों में एजेंट के तौर पर काम करने वाले युवकों ने अपनी चालाकी से पंजाब राजस्थान बिहार गुजरात जयपुर सहित अन्य राज्यों में बैठे लोन व इंश्योरेंस होल्डरों को करोड़ों रुपये की चपत लगाई। बड़े लोन व बीमा होल्डरों को पालिसी की किश्तें टूटने पर पैनल्टी लगने का डर दिखाकर उनसे करोड़ों रुपये की रकम विभिन्न राज्यों में चल रहे जाली बैंक खातों में जमा करवा लेते थे जिसके बाद रकम का बनता कमीशन जाली खाता चलाने वालों को देकर बाकी रकम खुद हड़प कर लेते थे। पालिसी होल्डरों से करोड़ों रुपये एंठकर ठग्गी मारने वाले इस राष्ट्रीय स्तरीय गिरोह की एक महिला सदस्य समेत सात सदस्यों को धूरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि सात और व्यक्तियों को पुलिस ने नामजद किया।

By JagranEdited By: Published: Fri, 10 May 2019 08:08 PM (IST)Updated: Sat, 11 May 2019 06:23 AM (IST)
एजेंट से बने ठग, करोड़ों रुपये की लगाई लोगों को चपत
एजेंट से बने ठग, करोड़ों रुपये की लगाई लोगों को चपत

जागरण संवाददाता, संगरूर

loksabha election banner

12वीं कक्षा तक पढ़ाई करने के बाद प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनियों में एजेंट के तौर पर काम करने वाले नौजवानों ने अपनी चालाकी से पंजाब, राजस्थान, बिहार, गुजरात, जयपुर सहित अन्य राज्यों में बैठे लोन व इंश्योरेंस होल्डरों को करोड़ों रुपये की चपत लगाई है। ये शातिर नौजवान बड़े लोन व बीमा होल्डरों को पॉलिसी की किश्तें टूटने पर पेनल्टी लगने का डर दिखाकर उनसे करोड़ों रुपये की रकम विभिन्न राज्यों में चल रहे जाली बैंक खातों में जमा करवा लेते थे। इसके बाद रकम का बनता कमीशन जाली खाता चलाने वालों को देकर बाकी रकम खुद हड़प लेते थे। इस बारे में पॉलिसी होल्डरों से करोड़ों रुपये ऐंठ कर ठगी मारने वाले इस राष्ट्रीय स्तरीय गिरोह की एक महिला सदस्य समेत सात सदस्यों को धूरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि सात अन्य लोगों को पुलिस ने नामजद किया। धूरी में गत चार अप्रैल को दर्ज एक ठगी के मामले की परतें खुलने के बाद पुलिस ने इस बड़े गोरखधंधे का पर्दाफाश किया है। जनवरी-फरवरी दो माह में कुल 81 लाख की ठगी मारने वाले इस गिरोह ने अब तक विभिन्न राज्यों में बैठे अपने साथियों की मदद से कई लोगों को अपने जाल में फंसाया है। यह गिरोह टेली मार्किटिंग के तहत सातवीं पास लड़की से जाली फोन नंबरों के माध्यम से लोगों को फोन करके अपना शिकार बनाने थे। जबकि बाकी सदस्य मिलकर जाली बैंक खातों में नकदी जमा करवाकर पैसे हड़प लेते थे। अब तक नौ करोड़ रुपये तक की ठगी का शिकार हुए लोग सामने आ चुके हैं।

इस बारे में एसएसपी संगरूर डॉ. संदीप गर्ग ने शुक्रवार को बताया कि उक्त गिरोह वर्ष 2014 से विभिन्न राज्यों में सक्रिय हुआ और वर्ष 2018 के बाद बड़े स्तर पर बीमा होल्डरों को अपने जान में फंसाया। उक्त गिरोह के सदस्य फोन करके बीमा होल्डर को कहा करते थे कि उनके द्वारा बीमा की टूटी किश्त न भरने की वजह से पेनल्टी लगेगी और वह उन्हें इस पेनल्टी से बचा सकते हैं। लाखों रुपये की पेनल्टी से बचाने की खातिर कम पैसों में मसला हल करने के नाम पर ये विभिन्न बैंक खातों में नकदी जमा करवाते थे। अन्य राज्यों में बैठे इनके साथी जाली बैंक खाते मुहैया करवाते थे, जिसमें से ये ग्राहक से नकदी जमा करवा लेते और फिर वह पैसा अपने खातों में शिफ्ट कर लिया जाता। खाता संभालने वाला साथी 25 फीसद तक कमीशन रखता था। इन्होंने विभिन्न खातों में विभिन्न पॉलिसी धारकों के 2 करोड़ 68 लाख 85 हजार रुपये जमा करवाकर ठगी मारी। इसके अतिरिक्त लुधियाना के व्यापारी सतीश जैन से चार करोड़ रुपये व योगेश कुमार पुनहाना निवासी हरियाणा से डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी मारी।

---------------

दो माह में इन खातों में जमा करवाए 80 लाख, आरोपितों के खाते सील

पुलिस ने पड़ताल के दौरान पाया कि उक्त गिरोह के ठगों ने जनवरी व फरवरी के दौरान एलटीजी फाइनांस ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स जयपुर, ग्लोबल सॉल्यूशन कर्नाटका बैंक लिमिटेड जयपुर, ग्लोबल सॉल्यूशन एयू स्माल फाइनांस बैंक लिमिटेड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया निर्कातियागंज, आरडी केयर सॉल्यूशन यूनाइटेड बैंक निर्कातियागंज, वी केयर सॉल्यूशन सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सिकरपुर जयपुर में 80 लाख 89 हजार रुपये जमा करवाए।

इसके अतिरिक्त गिरोह के गिरफ्तार सात सदस्यों के पास से पुलिस ने 13 लाख 76 हजार रुपये की नकदी, 113 ग्राम सोना, एक स्विफ्ट कार व एक मोबाइल फोन बरामद किए। पुलिस ने मास्टरमाइंड अरुण व उसके परिवार के एक्सिस बैंक, पीएनबी, आइसीआइसीआइ और दुशांत सिंह के आरबीएल व पीएनबी के खाते व लॉकर सील कर दिए हैं। ----------------

पुलिस ने सात व्यक्ति किए गिरफ्तार, सात नामजद

पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड अरुण कुमार निवासी पार्वती इंक्लेव बलटाना मोहाली, दुसांत निवासी पूर्वी इंद्रा कालोनी मनीमाजरा, एकता शर्मा निवासी सेक्टर 15 पंचकूला, जुगराज सिंह निवासी मुल्लां बहराम जिला अमृतसर साहिब, सगनप्रीत सिंह निवासी जीरकपुर, गगनदीप सिंह निवासी चंडीगढ़ व जगराज सिंह उर्फ जग्गी निवासी अमृतसर साहिब को गिरफ्तार कर लिया है। इनसे पूछताछ के बाद कैलाश सोनी, शरद पवार, अविसेक जैन, आदित्य पुंडीर, विकास कुमार, मोहम्मद रमजान संसारी व भरत शर्मा को भी मामले में नामजद किया गया है। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापामारी शुरू कर दी है।

-----------------

कंपनी में ही लेते थे ग्राहकों का रिकार्ड

आरोपितों ने पूछताछ के दौरान कबूल किया है कि वह जिन कंपनियों में काम करते थे, वहीं से ग्राहकों की पॉलिसी संबंधी रिकार्ड प्राप्त कर लेते थे। जिन ग्राहकों की किश्तें टूट जाती थी या उनकी पालिसी पूरी होने वाली होती थी, उन्हें फोन करके पॉलिसी बंद होने के नाम पर डराया जाता था। फिर सेटलमेंट के नाम पर उनसे पैसे वसूले जाते थे। कंपनी में बैठे कई लोग भी डाटा मुहैया करवाते थे, जिन्हें उनका बनता कमीशन दे दिया जाता था।

--------------

'गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया तथा सात अन्य व्यक्तियों को नामजद किया गया है। लुधियाना के व्यापारी से चार करोड़ व हरियाणा के व्यक्ति से डेढ़ करोड़ की ठगी हुई है। सात नामजद व्यक्तियों की तलाश शुरू कर दी है। सात व्यक्तियों को मोहाली सहित अन्य जगहों से गिरफ्तार किया है। इन्हें अदालत में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त कर लिया है।'

-डॉ. संदीप गर्ग, एसएसपी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.