Move to Jagran APP

विधायक झूंदां ने संत रविदास के प्रकाश पर्व पर दी बधाई

जागरण टीम, संगरूर : अहमदगढ़ के गुरुद्वारा संत रविदास जी, डॉ. आंबेदकर भवन व भगत रविदास धर्मशाला मे

By JagranEdited By: Published: Wed, 31 Jan 2018 05:33 PM (IST)Updated: Wed, 31 Jan 2018 05:33 PM (IST)
विधायक झूंदां ने संत रविदास के प्रकाश पर्व पर दी बधाई
विधायक झूंदां ने संत रविदास के प्रकाश पर्व पर दी बधाई

जागरण टीम, संगरूर :

loksabha election banner

अहमदगढ़ के गुरुद्वारा संत रविदास जी, डॉ. आंबेदकर भवन व भगत रविदास धर्मशाला में भगत जी का प्रकाश पर्व श्रद्धा व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्र अमरगढ़ के पूर्व विधायक इकबाल ¨सह झूंदां ने तीनों जगह पहुंचकर संगत को भगत जी के प्रकाश पर्व की बधाई दी और उनके द्वारा रचित गुरुबाणी के अनुसार दर्शाए मार्ग पर चलने का संदेश दिया। इस मौके पर अवतार ¨सह जस्सल, गुरजयपाल ¨सह, सुख¨वदर ¨सह, बलबीर ¨सह धलेर, गुरमेल ¨सह, कुलदीप ¨सह, डॉ. राजवंत ¨सह, मास्टर राम ¨सह ढिल्लों, सुरजीत ¨सह, बल¨जदर ¨सह धालीवाल, महां ¨सह, हरबचन ¨सह, ज्ञान ¨सह, जगजीवन ¨सह, बूटा ¨सह आदि उपस्थित थे।

उधर, सुनाम में भी भगत गुरु श्री रविदास जी का प्रकाश पर्व श्रद्धा व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्थानीय पीरा वाला गेट में स्थित गुरुद्वारा साहिब भगत रविदास सहित रविदासपुरा टिब्बी व कोको माजरी में आयोजित समागमों में संगत ने हाजरी लगाकर गुरु घर का आशीर्वाद प्राप्त किया। कमेटी सदस्यों के सहयोग से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पाठ के भोग डालने के उपरांत रागी जत्थों ने भगत गुरु रविदास की वारे सुनाकर संगत को निहाल किया। इस मौके पर पुरषोतम दास, म¨हद्रपाल, गुरदास राम, बलवीर ¨सह, सन्नी कुमार, कंवरपाल ¨सह, सागर ¨सह, प्रदीप कुमार, छज्जू राम, कृष्ण लाल, ¨डपी कुमार, मग्घर ¨सह, भोला ¨सह, गुरतेज ¨सह, अमरीक ¨सह, दोलती राम आदि उपस्थित थे।

संगरूर के भगत रविदास मंदिर कमेटी कुलार खुर्द द्वारा प्रधान काला ¨सह की अगुआई में श्री गुरु रविदास जी के 641वें जन्म दिवस को समर्पित समागम आयोजित किया। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पाठों की समाप्ति उपरांत विशेष तौर पर पहुंचे जिला बाल भलाई कमेटी के चेयरमैन पर¨मदर कुमार लोंगोवाल ने कहा कि भगत रविदास जी ने आपसी भाईचारक सांझ, जात-पात के भेदभाव से उपर उठकर समाज के कल्याण में अपना अहम योगदान दिया। उन्होंने प्रबंधकीय कमेटी को 5100 रुपये की वित्तीय सहायता दी। इस मौके पर गुरजंट कुलारां, गुरमेल ¨सह, जसप्रीत ¨सह, कर्मजीत ¨सह, बलवीर ¨सह, दरबारा ¨सह, गुरदयाल ¨सह, मलकीत ¨सह, किरपाल ¨सह, अमनदीप ¨सह, पर¨वदर ¨सह आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.