Move to Jagran APP

11 पोलिग स्टेशनों का स्थान बदला

रिटर्निंग अफसर विधान सभा हलका 105 मालेरकोटला जसबीर सिंह ने पोलिग स्टेशनों में संशोधन संबंधी राजनीतिक पार्टियों के प्रवक्ताओं से बैठक की।

By JagranEdited By: Published: Sat, 22 Jan 2022 05:05 PM (IST)Updated: Sat, 22 Jan 2022 05:05 PM (IST)
11  पोलिग स्टेशनों का स्थान बदला
11 पोलिग स्टेशनों का स्थान बदला

जागरण टीम, मालेरकोटला/संगरूर : रिटर्निंग अफसर विधान सभा हलका 105 मालेरकोटला जसबीर सिंह ने पोलिग स्टेशनों में संशोधन संबंधी राजनीतिक पार्टियों के प्रवक्ताओं से बैठक की। इसमें शिअद बी के मोहम्मद शफीक चौहान, सीपीआ एम सचिव कामरेड अब्दुल सतार, सीपीआइ एम से अमनदीप सिंह, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग महमूद अहमद थिद, बीजेपी से सुभाष शर्मा व धर्म सिंह सहित विभिन्न प्रवक्ता मौजूद थे। इस दौरान रिटर्निंग अफसर जसबीर सिंह ने बताया कि मौजूदा पोलिग स्टेशनों की लोकेशन में कुछ संशोधन किए गए हैं। पहले चुनाव आयोग की हिदायत मुताबिक 1200 वोटरों के लिए एक पोलिग स्टेशन बनाया जाना था। लेकिन अब 1250 के लिए एक पोलिग स्टेशन बनेगा। वहीं विधान सभा हलका मालेरकोटला में अब एक सहायक पोलिग स्टेशन बनाया गया है। जबकि आठ पोलिग स्टेशनों की लोकेशन बदली गई है। इसके तहत पोलिग बूथ नंबर 84 पहले लोकेशन बाबू मोला बख्श कान्वेंट स्कूल के समक्ष थी। उसे अब मदरसा तामीर ए सीरत जमालपुरा में, पोलिग बूथ नंबर 97 अल्लाफलाह पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पोलिग बूथ 98 व 99 मार्केट कमेटी व बूथ नंबर 104 जीपीएस कृष्णा कालोनी से बदलकर सरकारी कालेज मालेरकोटला में स्थापित कर दिए गए हैं। इसी प्रकार पोलिग बूथ नंबर149 हज कम्यूनिटी सेंटर ईदगाह रोड से बदलकर मदरसा अरबिया इस्लामिया तजवीज उर कुरान ईदगाह रोड, 152 पोलिग बूथ मदरसा अरबिया इस्लामिया तजवीज उर कुरान ईदगाह रोड से बदलकर हज कम्यूनिटी सेंटर ईदगाह रोड व पोलिग बूथ नंबर 144 रामगढि़या पब्लिक स्कूल को बदलकर अर्बन पब्लिक स्कूल माना रोड में तब्दील कर दिया है।

loksabha election banner

संगरूर जिला संगरूर के दो विधानसभा हलकों की तीन बिल्डिगों की हालत सही न होने के चलते पोलिग स्टेशन तब्दील कर दिए गए हैं। डीसी रामवीर संगरूर ने बताया कि तीन पोलिग स्टेशनों की बिल्डिगें बदलने के अलावा 30 पोलिग स्टेशनों के नाम दुरुस्त करने की तजवीज चुनाव आयोग को भेजी थी। जिसे मंजूर कर लिया गया है। ऐसे में विधान सभा हलका 100 दिड़बा के मौजूदा बूथ नंबर सात, खेरेमान धर्मशाला, मैहलां को तबदील कर बूथ नंबर सात, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मिडल ब्रांच मैहलां कर दिया गया है। वहीं दिड़बा हलके के बूथ नंबर छह, कोआपरेटिव सोसायटी मैहलां की बिल्डिग बदलकर बूथ नंबर छह, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मिडल ब्रांच महिलां कर दिया है। विधान सभा हलका 101 सुनाम के 179 आफिस कोआपरेटिव सोसायटी शेरों को सरकारी आदर्श माडल स्कूल शेरों में तब्दील कर दिया है। इसके अलावा पांच विधान सभा हलकों के 30 पोलिग स्टेशनों के नाम दुरुस्त करवाए गए हैं। इनमें लहरा के 2, दिड़बा के 18, सुनाम का एक, संगरूर के पांच व धूरी के चार पोलिग बूथ शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.