Move to Jagran APP

पानी की टंकी पर चढ़े नौजवानों को धरना प्रदर्शन जारी

पंजाब पुलिस की 2016 में भर्ती समय वेटिंग लिस्ट वाले साल 2017 की वैरीफिकेशन क्लीयर करवाने की मांग को लेकर गुरुद्वारा श्री कोतवाली साहिब मोरिडा नजदीक पानी वाली टंकी पर पेट्रोल की बोतलें लेकर चढ़े लड़के और लड़कियों का धरना मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा।

By JagranEdited By: Published: Tue, 28 Sep 2021 10:05 PM (IST)Updated: Tue, 28 Sep 2021 10:05 PM (IST)
पानी की टंकी पर चढ़े नौजवानों को धरना प्रदर्शन जारी
पानी की टंकी पर चढ़े नौजवानों को धरना प्रदर्शन जारी

संवाद सूत्र, मोरिडा: पंजाब पुलिस की 2016 में भर्ती समय वेटिंग लिस्ट वाले साल 2017 की वैरीफिकेशन क्लीयर करवाने की मांग को लेकर गुरुद्वारा श्री कोतवाली साहिब मोरिडा नजदीक पानी वाली टंकी पर पेट्रोल की बोतलें लेकर चढ़े लड़के और लड़कियों का धरना मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान दो लड़कियों का स्वास्थ्य भी खराब हो गया। नौजवानों ने कहा कि जब तक उनकी मांगों की सुनवाई नहीं होगी, तब तक वह टंकी से नीचे नहीं उतरेंगे। गुरजीत सिंह, सुनील कुमार, जगतार सिंह, हैपी सिंह, अमरजीत सिंह, राजदीप सिंह, गुरदीप सिंह, बिमला बाई, प्रवीण रानी, आशा रानी और सतवीर कौर ने पानी की टंकी पर चढ़े हुए हैं। वहीं बलजीत सिंह, लखविदर सिंह, नरिदर सिंह, जगसीर सिंह, कुलदीप सिंह, शमशेर सिंह, महिदर सांघा, जगसीर सिंह, गुरविदरपाल सिंह, पंकज बेदी, पुनीत कुमार, महावीर, सुखविदर सिंह, जगजीत सिंह, सतनाम सिंह, सुखमिदर सिंह, अशोक कुमार, लवप्रीत सिंह, गुरमेल सिंह, सतपाल सिंह, शिदर सिंह, जसवंत सिंह, लखविदर सिंह, साजन, सतपाल सिंह, कुलवंत सिंह, सुरिदर सिंह, महिदर सिंह, अमनदीप सिंह व हरप्रीत सिंह ने भी कहा कि उनकी मांगों को जल्द पूरा किया जाए। रणजीत बने रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष संवाद सहयोगी, रूपनगर: रूपनगर में स्वच्छता व सुंदरता को लेकर विख्यात क्षेत्र रणजीत एवेन्यू कालोनी में रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक हुई । इस दौरान सर्वसम्मति से हुए चुनाव में राजिदर सिंह ननुआं को तीसरी बार अध्यक्ष पद के लिए चुना गया। इसके अलावा एलआइसी के पूर्व विकास अफसर केएल चोपड़ा को एसोसिएशन का महासचिव जबकि धर्मवीर शर्मा को वित सचिव चुना गया। इस चुनाव के बाद सारे हाउस के द्वारा जहां पदाधिकारियों को बधाई दी गई वहीं लड्डू भी बांटे गए। इससे पहले ननुआं ने अपने पिछले कार्यकाल का पूरा ब्योरा पेश करने के साथ साथ आय व व्यय का विवरण भी पेश किया गया।इस मौके रिटायर्ड प्रिसिपल गुरमुख सिंह सहित शाम सुंदर, परमजीत सिंह, धरमिदर निझावन, दविदर जैन, परमिदर मोहित, बलविदर सिंह, एडवोकेट परमजीत सिंह खेड़ी, मुकेश कुमार, रोहित शर्मा, बलविदर बब्बू, संदीप सिंह, मोहितवीर सिंह, निरवैर सिंह, एनके शर्मा, गगन सरीन, निर्मला देवी, रमा रानी, सर्बजीत कौर, गुरजीत कौर, विजय कुमारी शर्मा, मोनिका धवन, मोनिका सरीन तथा पुष्पा चोपड़ा आदि विशेष रूप से हाजिर थे।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.