Move to Jagran APP

शिवालिक स्कूल में भेंट की सैनिटाइजर मशीन

समाज सेवा के अपने कार्यक्रमों के अंतर्गत नंगल लेडीज वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसायटी ने सोमवार को मोजोवाल में संचालित नगर कौंसिल के शिवालिक एनएसी हाई स्कूल में आटोमेटिक हैंड सैनिटाइजर मशीन भेंट की है।

By JagranEdited By: Published: Mon, 12 Jul 2021 10:47 PM (IST)Updated: Mon, 12 Jul 2021 10:47 PM (IST)
शिवालिक स्कूल में भेंट की सैनिटाइजर मशीन
शिवालिक स्कूल में भेंट की सैनिटाइजर मशीन

जागरण संवाददाता, नंगल: समाज सेवा के अपने कार्यक्रमों के अंतर्गत नंगल लेडीज वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसायटी ने सोमवार को मोजोवाल में संचालित नगर कौंसिल के शिवालिक एनएसी हाई स्कूल में आटोमेटिक हैंड सैनिटाइजर मशीन भेंट की है। सोसायटी की अध्यक्ष दिव्या राणा कंवर ने मशीन भेंट करने के मौके पर बच्चों का टेंपरेचर चेक करने के लिए आटोमेटिक थर्मामीटर तथा आक्सीमीटर भेंट करने के मौके पर कहा कि स्कूल प्रबंधन छात्रों के स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए लगातार गंभीरता अपनाएं। इस बारे भी जागरूकता पैदा की जाए कि सभी कोरोना संक्रमण के प्रति गंभीरता को बरकरार रखें। मास्क लगाना जरूरी समझें, साथ ही हाथों की स्वच्छता को बनाए रखने के लिए भी लगातार कोशिश की जाए।

prime article banner

इस मौके पर स्कूल की मुख्य अध्यापिका गुरमीत कौर ने सोसाइटी की प्रधान दिव्या राणा कंवर तथा अन्य पदाधिकारियों सोनिया खन्ना, नीलम अरोड़, निधि सूरी, किरन धीर, पूनम कपिला, कंचन अरोड़ा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्कूल में छात्रों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ उन्हें स्वस्थ बनाए रखने के लिए भी प्रयास जारी है। कार्यक्रम में नगर कौंसिल की वरिष्ठ उपप्रधान अनीता शर्मा व पार्षद रूपा रानी ने सोसाइटी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चित रूप से कोरोना आपदा के विरुद्ध जारी यह प्रयास कारगर साबित होंगे। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ की अध्यापिका जसविदर कौर, आशा रानी, रूपा शर्मा, सतवंत कौर, नीरू वाला, सुनील दत्त, पूर्व पार्षद विजय कौशल भी मौजूद थे। डीसी दफ्तर कर्मचारियों ने नई यूनियन का किया पुनर्गठन जागरण संवाददाता, रूपनगर: डीसी दफ्तर कर्मचारी यूनियन की स्टेट बाडी द्वारा लिए गए फैसले अनुसार समूह डीसी दफ्तर रूपनगर के कर्मचारी सामूहिक छुट्टी पर रहे। इस मौके डीसी दफ्तर रूपनगर के कर्मचारियों द्वारा बैठक की गई। इस दौरान समूह कर्मचारियों द्वारा मुलाजिमों की मांगो की तरफ गंभीरता से ध्यान न देने पर रोष जाहिर करते हुए विचार विमर्श किया गया। इसके अलावा रूपनगर के कर्मचारियों द्वारा सर्वसम्मति से यूनिट रूपनगर की यूनियन का पुनर्गठन किया गया।

सर्वसम्मति से जसवीर सिंह सीनियर सहायक को जिला प्रधान रूपनगर, हरपाल कौर सुपरिटेंडेंट को चेयरमैन, अमन कुमार सुपरिटेंडेंट और जसपाल सिंह सीनियर सहायक को सरपरस्त और मलकीत सिंह जूनियर सहायक को महासचिव नियुक्त किया गया। इसके अलावा पीएसएमएसयू के आह्वान पर कर्मचारियों द्वारा पंजाब सरकार द्वारा जारी किए पे कमीशन के विरोध में सरकार द्वारा मांगी जा रही आपशन की विरोध करते हुए अपना विरोध दर्ज करते हुए कर्मचारियों द्वारा हस्ताक्षर करके आप्शन फार्म अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर रूपनगर को दिया गया। इस मौके पर जसवीर सिंह, दिनेश जैन, रुपिदर कौर, करमवीर सिंह, अजय कुमार,जसप्रीत सिंह, हरमीत सिंह, मनोज कुमार, बुद्ध सिंह, कंवलजीत सिंह, महेश जोशी, दीपक रावत, नितिन शर्मा, प्रभजोत सिंह, राजी रानी, राजविदर कौर, रुपिदर कौर, सुरिदरपाल सिंह, जसविदर कौर, कमलेश रानी, गुरिदर कौर, जसपाल सिंह, हरप्रीत कौर उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.