Move to Jagran APP

70 लाख से बना नैहला वैली ब्रिज जनता के सुपुर्द

नंगल राष्ट्र का गौरव माने जाते भाखड़ा बाध के निर्माण समय अहम भूमिका निभाने वाले नैहला-हंडोला बैली ब्रिज के नवीकरण का कार्य पूरा हो जाने के बाद शनिवार को ब्रिज इलाका वासियों के सुपुर्द कर दिया गया है। हिमाचल के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर ने ब्रिज का लोकार्पण करने के मौके पर कहा कि इस व्यवस्था से हिमाचल के सैंकड़ों लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।

By JagranEdited By: Published: Sat, 09 Mar 2019 08:43 PM (IST)Updated: Sat, 09 Mar 2019 08:43 PM (IST)
70 लाख से बना नैहला वैली ब्रिज जनता के सुपुर्द
70 लाख से बना नैहला वैली ब्रिज जनता के सुपुर्द

--

loksabha election banner

सुभाष शर्मा, नंगल

राष्ट्र का गौरव माने जाते भाखड़ा बाध के निर्माण समय अहम भूमिका निभाने वाले नैहला-हंडोला बैली ब्रिज के नवीकरण का कार्य पूरा हो जाने के बाद शनिवार को ब्रिज इलाका वासियों के सुपुर्द कर दिया गया है। हिमाचल के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर ने ब्रिज का लोकार्पण करने के मौके पर कहा कि इस व्यवस्था से हिमाचल के सैंकड़ों लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। जिला ऊना व बिलासपुर को आपस में जोड़ने वाले इस पुल का नवीकरण करके बीबीएमबी ने सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने बताया कि बीबीएमबी के चेयरमैन इंजी. देवेंद्र कुमार शर्मा के आदेशों से जहां ब्रिज का नवीकरण हुआ है वहीं नैहला में रामलीला ग्राउंड की चारदीवारी का कार्य भी सीएसआर के तहत करवा कर बांध क्षेत्र से जुड़े लोगों को सुविधा प्रदान की गई है। सांसद ने कहा कि इसके अलावा नैहला से बरमला तक सुरंग मार्ग के रास्ते सड़क निर्माण का कार्य भी शुरू किया गया है। यह मार्ग बन जाने से दर्जनों गांवों के लोग नंगल तथा नंगल इलाके के लोग भाखड़ा बांध क्षेत्र में आने-जाने के लिए सुविधा हासिल कर पाएंगे। इस मार्ग से वंचित लोग पहले काफी दूर से घूम कर नैहला आदि स्थानों की ओर आया-जाया करते थे। उन्होंने कहा कि नि:संदेह यह खूबसूरत इलाका पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो सकता है। इसमें 1160 मीटर लंबे वैली ब्रिज का नवीकरण पर्यटन को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभा सकता है।

समारोह के दौरान बीबीएमबी के चेयरमैन इंजी. डीके शर्मा ने बताया कि 70 लाख की लागत से ब्रिज का नवीकरण किया गया है। इसके साथ ही नैहला-बरमला सुरंग को सड़क मार्ग से जोड़ने का कार्य भी जल्द पूरा करके यह मार्ग इलाका वासियों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। इस अवसर पर नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रणधीर शर्मा, भाखड़ा बांध के चीफ इंजीनियर एके अग्रवाल, डिप्टी चीफ इंजीनियर एचएल कंबोज, अधीक्षण अभियंता केके सूद, बोर्ड के सचिव तरूण अग्रवाल, इंजी. एसके बेदी, इंजी. अरविंद शर्मा, इंजी. मोहन सिंह, नंगल भाजपा के अध्यक्ष राजेश चौधरी, भाजपा नेता राम कुमार सहोड़, एडिशनल एसई आरके सिंगला, आरएस डडवाल, आरके शर्मा, उपमुख्य लेखा अधिकारी केके कचोरिया, इंजी. बीके गर्ग, मनविंदर सिंह, एसडीओ राजवीर सिंह, दर्शन सिंह सैनी, पीएस कटारिया, स्टेट एलोकेटिड इंप्लाइज यूनियन के प्रधान यशपाल सिंह, प्रेस सचिव अजय कुमार शर्मा, वरिष्ठ उपप्रधान होशियार सिंह राणा, धर्म पाल सैनी, सरपंच विजय कुमार शर्मा, पंच बब्बल कुमार, एपीआरओ सतनाम सिंह, देवेंद्र गांधी आदि भी मौजूद थे। लाखों टन निर्माण सामग्री नैहला ब्रिज से होकर ही पहुंची थी भाखड़ा बांध

फोटो 9 एनजीएल 10 में है। करीब सात दशक पूर्व भाखड़ा बांध के निर्माण समय सतलुज दरिया पर गांव नैहला से हंडोला के बीच सतलुज दरिया पर लोहे के रस्सों से इस वैली ब्रिज को तैयार किया गया था। आज भी दर्जनों गांवों को रोजाना आवागमन के लिए सुविधा प्रदान कर रहा है। भाखड़ा बांध निर्माण के लिए 89 लाख टन सामग्री में से लगभग 40 लाख टन रेत व कंक्रीट इस पुल के ऊपर से ही करीबन छह किलोमीटर लंबी कनवेयर बैल्ट के माध्यम से गुजर कर भाखड़ा बांध तक पहुंची थी। धरती की भू-मध्य रेखा पर 2.44 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण करने वाली कंक्रीट जितनी सामग्री इस पुल के ऊपर से ही डैम तक पहुंची है। कुछ वर्ष पूर्व इस पुल को हटाने का प्रयास भी किया गया था, लेकिन ग्रामीणों के आग्रह पर इस पुल को आवागमन के लिए छोड़ दिया गया है। हिमाचल के जिला ऊना व बिलासपुर के गांव हंडोला तथा ओलिंडा को आपस में जोड़ने वाले इस पुल के ऊपर से ही रोजाना इस इलाके के लोग आते-जाते हैं। निश्चित रूप से यह स्थल देश के पर्यटन के मानचित्र पर अपनी अलग पहचान बना सकता है, क्योंकि यहां आकर बरबस ही हर कोई यही कहता है 'वाह! क्या नजारे हैं यहां कुदरत के'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.