Move to Jagran APP

रूपनगर के तीन शूटरों ने गोल्ड मेडल पर किया कब्जा

रूपनगर शिक्षा विभाग पंजाब द्वारा करवाए जा रहे 64 वें राज्य स्तरीय अंतर जिला शू¨टग के अंडर-14, अंडर-17 तथा अंडर-19 वर्ग के लड़के तथा लड़कियों के ओपन साइट एयर राइफल तथा एयर पिस्टल शू¨टग के पांच दिवसीय मुकाबले साहिबजादा अजीत ¨सह अकादमी रूपनगर में अमिट छाप छोड़ते हुए समाप्त हो गए। ओपन साइट एयर राइफल में पटियाला और एयर पिस्टल में रूपनगर के शूटर छा गए। शू¨टग मुकाबलों में 22 जिलों एवं 2 स्पो‌र्ट्स ¨वगों के करीब 624 खिलाड़ी तथा खिलाड़ियों ने भाग लिया।

By JagranEdited By: Published: Wed, 14 Nov 2018 09:52 PM (IST)Updated: Wed, 14 Nov 2018 09:52 PM (IST)
रूपनगर के तीन शूटरों ने गोल्ड मेडल पर किया कब्जा
रूपनगर के तीन शूटरों ने गोल्ड मेडल पर किया कब्जा

जागरण संवाददाता, रूपनगर

prime article banner

शिक्षा विभाग पंजाब द्वारा करवाए जा रहे 64 वें राज्य स्तरीय अंतर जिला शू¨टग के अंडर-14, अंडर-17 तथा अंडर-19 वर्ग के लड़के तथा लड़कियों के ओपन साइट एयर राइफल तथा एयर पिस्टल शू¨टग के पांच दिवसीय मुकाबले साहिबजादा अजीत ¨सह अकादमी रूपनगर में अमिट छाप छोड़ते हुए समाप्त हो गए। ओपन साइट एयर राइफल में पटियाला और एयर पिस्टल में रूपनगर के शूटर छा गए। शू¨टग मुकाबलों में 22 जिलों एवं 2 स्पो‌र्ट्स ¨वगों के करीब 624 खिलाड़ी तथा खिलाड़ियों ने भाग लिया। इन मुकाबलों के विजेता खिलाड़ियों को स्टेट आर्गेनाइजर (खेल) रू¨पदर ¨सह रवि ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की तथा विजेताओं को मेडल वितरित किए। उन्होंने खिलाड़ियों को मुखातिब होते हुए खेलों के साथ तंदुरुस्ती के साथ साथ सर्वपक्षीय विकास होता है तथा उन्हें अपील की कि अध्यापक वर्ग शिक्षा के साथ साथ स्कूलों में खेलों का माहौल भी बनाएं। अकादमी के डायरेक्टर सुखजिदर ¨सह तथा ¨प्रसिपल राजन चोपड़ा ने सभी शख्सियतों का स्वागत किया। इस मौके पर डीईओ शरनजीत ¨सह, ¨प्रसिपल जगतार ¨सह, सहायक शिक्षा अधिकारी (खेल) सतनाम ¨सह, बलजीत ¨सह, ¨प्रसिपल हरदीप ¨सह ढींडसा, जसरूप ¨सह लुधियाना, हैड मास्टर बल¨वदर ¨सह, लेक्चरार बल¨जदर ¨सह, न¨रदर ¨सह बंगा, अकादमी के एचओडी दीपक राणा तथा अमृतपाल ¨सह, हर¨मदर कौर, लेक्चरार र¨जदर कुमार, गगनदीप ¨सह, बलबीर ¨सह, ऊधम ¨सह, जग¨वदर कौर, गुरप्रीत कौर भी मौजूद थे।

एयर पिस्टल शू¨टग के मुकाबलों के अंडर-14 लड़के में जगविजय प्रताप ¨सह फरीदकोट ने पहला, आकाशदीप संधू मानसा ने दूसरा तथा मेहराज पनीशर फतेहगढ़ साहिब ने तीसरा स्थान हासिल किया। लड़कियों में लटाकशी सैनी रूपनगर ने पहला, इबादत शेखो फरीदकोट ने दूसरा तथा विश्वन अरोड़ा पटियाला ने तीसरा स्थान हासिल किया। अंडर-17 लड़के में जशनप्रीत ¨सह ढींडसा रूपनगर ने पहला, हर्श चधरी जालंधर ने दूसरा तथा अमनप्रीत ¨सह पटियाला ने तीसरा स्थान हासिल किया तथा लड़कियों में अर्शदीप कौर रूपनगर ने पहला, खुशसिरत कौर फरीदकोट ने दूसरा तथा प्रभजोत कौर लुधियाना ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी मुकाबले के अंडर-19 लड़के में दिलशान कैले फतेहगढ़ साहिब ने पहला, फतेहजीत ¨सह मानसा ने दूसरा तथा आदिल पटियाला ने तीसरा स्थान हासिल किया। लड़कियों में नवदीप कौर मानसा ने पहला, मनप्रीत कौर मानसा ने दूसरा तथा अर्शनूर लुधियाना तथा इशमीत औलख पटियाला ने सांझे तौर पर तीसरा स्थान हासिल किया। इसी मुकाबले की टीम इवेंट अंडर-14 लड़के में फतेहगढ़ साहिब ने पहला, फरीदकोट ने दूसरा तथा पटियाला ने तीसरा स्थान हासिल किया तथा लड़कियों के मुकाबले में फरीदकोट ने पहला, पटियाला ने दूसरा तथा फतेहगढ़ साहिब ने तीसरा स्थान हासिल किया। अंडर-17 में जालंधर ने पहला, पटियाला ने दूसरा तथा ब¨ठडा ने तीसरा स्थाम हसिल किया तथा लड़कियों के मुकाबले में फरीदकोट ने पहला, पटियाला ने दूसरा तथा लुधियाना ने तीसरा स्थान हासिल किया। अंडर-19 लड़के में फतेहगढ़ साहिब ने पहला, लुधियाना ने दूसरा तथा पटियाला ने तीसरा स्थान हासिल किया तथा लड़कियों के मुकाबले में पटियाला ने पहला, जालंधर ने दूसरा तथा बादल स्पो‌र्ट्स ¨वग ने तीसरा स्थान हासिल किया। अंडर-14 लड़कों में इशदीप रहे पहले स्थान पर ओपन साइट एयर राइफल शू¨टग के मुकाबलों में अंडर-14 लड़के में इशदीप मानसा ने पहला, नमनप्रीत ¨सह सरोआ पटियाला ने दूसरा तथा विक्रमजीत ¨सह मानसा ने तीसरा स्थान हासिल किया तथा लड़कियों में कृषिका जोशी पटियाला ने पहला, मनप्रीत कौर पटियाला ने दूसरा तथा अर्शदीप कौर बरनाला ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी मुकाबले के अंडर-17 में वंश कुमार गुप्ता पटियाला ने पहला, हरप्रीत ¨सह पटियाला ने दूसरा तथा जशनदीप ¨सह ढींडसा रूपनगर ने तीसरा स्थान हासिल किया तथा लड़कियों में पलक पटियाला ने पहला, सिमरप्रीत कौर मोगा ने दूसरा तथा सहजप्रीत कौर रूपनगर ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी मुकाबले के अंडर-19 लड़के में जसकरण ¨सह पटियाला ने पहला, याद¨वदर ¨सह मानसा ने दूसरा तथा प्रीतकरण ¨सह पटियाला ने तीसरा स्थान हासिल किया तथा लड़कियों के मुकाबले में सिरत बंसल पटियाला ने पहला, शिरनजीत कौर मोगा ने दूसरा तथा दमनप्रीत कौर मानसा ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस मुकाबले के टीम इवेंट में अंडर-14 लड़के में मानसा ने पहला, पटियाला ने दूसरा तथा संगरूर ने तीसरा स्थान हासिल किया तथा लड़कियों के मुकाबले में पटियाला ने पहला, मानसा ने दूसरा तथा बरनाला ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी मुकाबले के टीम इवेंट अंडर-17 लड़के में पटियाला ने पहला, मानसा ने दूसरा तथा बरनाला ने तीसरा स्थान हासिल किया। अंडर-19 लड़के में पटियाला ने पहला, मानसा ने दूसरा तथा रूपनगर ने तीसरा स्थान हासिल किया तथा लड़कियों के मुकाबले में पटियाला ने पहला, मोगा ने दूसरा तथा मानसा ने तीसरा स्थान हासिल किया। अंडर-19 लड़के में पटियाला ने पहला, मानसा ने दूसरा तथा मोगा ने तीसरा स्थान हासिल किया तथा लड़कियों के मुकाबले में मानसा ने पहला, पटियाला ने दूसरा तथा मोगा ने तीसरा स्थान हासिल किया स्टीक एवं पारदर्शी परिणाम रहे न¨रदर बंगा ने बताया कि राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में रिजल्ट निकालने वाली टीम ने बेहद स्टीक और पारदर्शी ढंग से परिणाम दिए। किसी भी प्रतिभागी को परिणाम को लेकर एक भी एतराज नहीं उठाया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.