Move to Jagran APP

घनौली-ढेरोवाल हाईवे वाली सड़क की हालत हुई खस्ता, रोज होते हैं लोग परेशान

रूपनगर-कीरतपुर साहिब हाईवे के साथ जुड़े घनौली से गांव ढेरोवाल तक पंजाब की सीमा में पड़ते मात्र तीन किलोमीटर हाईवे की खस्ता हालत को लेकर लंबे समय से लोग संघर्ष कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Published: Sun, 18 Apr 2021 12:15 AM (IST)Updated: Sun, 18 Apr 2021 12:15 AM (IST)
घनौली-ढेरोवाल हाईवे वाली सड़क की हालत हुई खस्ता, रोज होते हैं लोग परेशान
घनौली-ढेरोवाल हाईवे वाली सड़क की हालत हुई खस्ता, रोज होते हैं लोग परेशान

अरूण कुमार पुरी, रूपनगर : रूपनगर-कीरतपुर साहिब हाईवे के साथ जुड़े घनौली से गांव ढेरोवाल तक पंजाब की सीमा में पड़ते मात्र तीन किलोमीटर हाईवे की खस्ता हालत को लेकर लंबे समय से लोग संघर्ष कर रहे हैं। वहीं नेता भी सड़क की दशा को जल्द सुधारने का भरोसा देते आ रहे हैं जबकि इसी कश्मकश में तीन किलोमीटर सड़क अपना अस्तित्व खो चुकी है। हिमाचल राज्य के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ व बद्दी के रास्ते सोलन को जोड़ता घनौली-ढेरोवाल हाईवे का तीन किलोमीटर हिस्सा पिछले लंबे समय से हर किसी के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। सड़क के इस टुकड़े के दोबारा निर्माण की मांग को लेकर आसपास रहने वाले लोग कई बार धरना लगाते हुए रोष प्रदर्शन भी कर चुके हैं। यही नहीं इस मुद्दे को लेकर कुछ माह पहले ग्रामीणों द्वारा तत्कालीन एसडीएम हरजोत कौर को मांगपत्र सौंपते हुए उन्हें हर दिन होने वाली परेशानी के बारे में अवगत तक करवाया जा चुका है। बावजूद इसके मात्र तीन किलोमीटर सड़क की हालत में सुधार न किया जाना कई सवाल खड़े करता है। अनदेखी का लगाया आरोप

loksabha election banner

समाजसेवी संस्था कुदरत दे सब बंदे के अध्यक्ष विक्की धीमान सहित मनप्रीत सिंह, हरमन झज्ज, गुरचरण सिंह, हरजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, राज कुमार, दविदर सिंह व बलजीत सिंह आदि ने रोष जताते हुए कहा कि घनौली बैरियर से गांव ढेरोवाल तक मात्र तीन किलोमीटर हाईवे की सड़क पंजाब की सीमा में पड़ती है जबकि नालागढ़ तक शेष सड़क हिमाचल राज्य के अंतर्गत पड़ती है। कैप्टन सरकार की सत्ता के पांच साल पूरे होने वाले हैं लेकिन इस अवधि में मात्र तीन किलोमीटर सड़क की दशा में सुधार नहीं करवाया गया। बदहाल सड़क से गुजरना बना मजबूरी

इस हाईवे पर औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ व बद्दी औद्योगिक क्षेत्र पड़ता है जहां विभिन्न फैक्ट्रियों में रोजाना ड्यूटी करने वालों में सबसे ज्यादा संख्या जिला रूपनगर में रहने वाले लोगों की है। ऐसे लोगों में शामिल शशीकांत सहित बलकार सिंह, शाम सिंह, वरिदर गुरू, रमेश कुमार, सुरिदर पाल सूद, गुरविदर सिंह, हरजीत सिंह, सुरजीत सिंह सूद, दीप चंद व मनजीत सिंह आदि ने कहा कि इस सड़क से रोजाना होकर गुजरना उनकी मजबूरी बन चुका है क्योंकि उन्हें सप्ताह में छह दिन ड्यूटी जाना होता है।

विधायक संदोआ भी नहीं करवा सके समस्या हल

हैरानी तो इस बात की है कि नगर कौंसिल चुनाव से पहले रूपनगर हलके के विधायक अमरजीत सिंह संदोआ ने कहा था कि इस मुद्दे को लेकर विभाग उनकी भी सुनवाई नहीं करता इसलिए मुद्दा विधानसभा के सेशन में उठाते हुए हर हाल में समाधान करवाया जाएगा। लेकिन संदोआ भी कुछ नहीं कर सके। इसी प्रकार रूपनगर हल्के से विधनसभा चुनाव लड़ चुके यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं हलका इंचार्ज बरिदर सिंह ढिल्लों ने भी भरोसा दिलाया था। लेकिन दोनों ही नेता इस तीन किलोमीटर सड़क वाली समस्या का समाधान नहीं करवा सके। उन्होंने चेतावनी दी कि कि अगर जल्द ही इस सड़क की दशा में सुधार नहीं करवाया तो हाईवे पर जाम लगाया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.