Move to Jagran APP

शातिर चोर, घर में केवल एक कमरे की दो अलमारियां तोड़ीं

शेखां मोहल्ला में सोमवार मध्यरात्रि एक मकान में चोरी हो गई। चोरी में पेंच ये है कि चोरों ने घर का ताला नहीं तोड़ा बल्कि घर की छत से कूदकर घर में दाखिल हुए और आराम से चोरी को अंजाम दिया।

By JagranEdited By: Published: Tue, 19 Jun 2018 06:09 PM (IST)Updated: Tue, 19 Jun 2018 06:09 PM (IST)
शातिर चोर, घर में केवल एक कमरे की दो अलमारियां तोड़ीं
शातिर चोर, घर में केवल एक कमरे की दो अलमारियां तोड़ीं

जागरण संवाददाता, रूपनगर : शेखां मोहल्ला में सोमवार मध्यरात्रि एक मकान में चोरी हो गई। चोरी में पेंच ये है कि चोरों ने घर का ताला नहीं तोड़ा बल्कि घर की छत से कूदकर घर में दाखिल हुए और आराम से चोरी को अंजाम दिया। चोरी के दौरान चोरों ने केवल एक ही कमरा खोला जिसमें नकदी तथा आभूषण थे। घर का और कोई कमरा या अलमारी नहीं खोली। चोरों ने केवल एक ही कमरे की दो अलमारियां तोड़ी और चोरी को अंजाम दिया। इस चोरी के दौरान सात लाख रुपये कीमत का सामान, आभूषण तथा नकदी चोरी करके ले गए। सुबह ही पुलिस की ¨फगर ¨प्रट एक्सपर्ट टीम ने घर में दौरा किया, लेकिन घर में चोरों का कोई भी ¨फगर ¨प्रट नहीं मिला। माना जा रहा है कि चोरों ने हाथों में ग्लबस (दस्ताने) पहनकर आए थे।

loksabha election banner

राजपुरा में रिश्तेदारी में जगराते पर गए थे

द¨वदर कुमार सोनू पुत्र राज कुमार निवासी शेखां मोहल्ला ने बताया कि उसका परिवार राजपुरा में रिश्तेदारों के यहां दिन में चला गया था। वहां, जगराता था इसलिए वो खुद सोनी इलेक्ट्रिकल जहां वो काम करता है, से सायं साढ़े पांच बजे घर गया तथा वहां से तैयार होकर जगराते में भाग लेने के लिए निकला। तड़के सुबह वो सवा तीन बजे खुद वापस आ गया। उसने देखा की घर का ताला तो लगा था तथा, लेकिन जब वो अंदर दाखिल हुआ तो देखा कि अंदर घर खुला था। जब उसने घर के एक कमरे में सामान बिखरा देखा तो समझा कि घर में चोरी हुई है। उन्हें शक है कि चोर घर की छत से कूदकर घर में दाखिल हुए। उनकी छत के साथ मजदूर रहते हैं।

18 तोले सोना ले गए चोर

द¨वदर कुमार सोनू ने बताया कि उसके घर से चोरों ने गहने एक हार सेट, चार सोने की चेन, मंगल सूत्र, टॉपस आदि 18 तोले सोना चोरी करके ले गए। साथ ही 25 हजार रुपये की नकदी तथा चांदी के आभूषण पर भी चोरों ने हाथ साफ किया।

एसएचओ ने किया मुआयना

एसएचओ रूपनगर गुरसेवक ¨सह ने घर का दौरा किया तथा चोरी का मुआयना किया। एसएचओ ने द¨वदर कुमार सोनू को भरोसा दिलाया कि पुलिस इस मामले में जल्द चोरों तक पहुंचेगी।

शहर में कब-कब और कहां हुई चोरी की घटनाएं

- 13 जून को मोहल्ला छोटा खेड़ा में कांग्रेस पार्षद पोमी सोनी के पड़ोसी नरेश वालिया के घर में चोरी हुई। चोर एक एप्पल आइफोन, आइपैड, चांदी के गहने, 10 हजार रुपये नकदी, परफ्यूम की बोतलें आदि सामान पर चोरों ने हाथ साफ किया।

- 17 जून को कांग्रेस पार्षद पोमी सोनी के घर के पास एक मंदिर में गोलक तोड़कर चोरों ने 1700 रुपये के सिक्के मिट्टी में दबा दिए तथा नोट चोरी करके ले गए।

- 4 मई को बेला मार्ग एडवांस इलेक्ट्रानिक्स पर बैटरियों की दुकान पर चोरी।

- 26 अप्रैल को मॉडल टाउन में वर्मा परिवार के घर मकान नंबर 80 में 4.50 लाख की नकदी तथा 20 तोले आभूषण चोरी हो गए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.