Move to Jagran APP

डीसी बुजुर्गो से बोले-अपने वार्ड के स्कूली बच्चों को बांटें ज्ञान

जीएस इस्टेट में स्थानीय सीनियर सिटीजन कौंसिल द्वारा अंतर राष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस मनाया गया। जिसमें डीसी रूपनगर डॉ.सुमीत जारंगल तथा एसएसपी स्वपन शर्मा ने बतौर मुख्यातिति शिरकत की। समारोह के दौरान सीनियर सिटीजन कौंसिल रूपनगर द्वारा पिछले दिनों केरला में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए इकट्ठी की 31 हजार रुपए की राशि का चेक भी डीसी डॉ.जारंगल को सौंपा। समारोह के दौरान प्रकाश मेमोरियल मूक व बधिर स्कूल के बच्चों द्वारा स्किट पेश की गई।

By JagranEdited By: Published: Wed, 03 Oct 2018 07:10 PM (IST)Updated: Wed, 03 Oct 2018 07:10 PM (IST)
डीसी बुजुर्गो से बोले-अपने वार्ड के स्कूली बच्चों को बांटें ज्ञान
डीसी बुजुर्गो से बोले-अपने वार्ड के स्कूली बच्चों को बांटें ज्ञान

जागरण संवाददाता, रूपनगर

loksabha election banner

जीएस इस्टेट में स्थानीय सीनियर सिटीजन कौंसिल द्वारा अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस मनाया गया। जिसमें डीसी रूपनगर डॉ. समित जारंगल तथा एसएसपी स्वप्न शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। समारोह के दौरान सीनियर सिटीजन कौंसिल रूपनगर द्वारा पिछले दिनों केरला में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए इकट्ठी की 31 हजार रुपये की राशि का चेक भी डीसी डॉ. जारंगल को सौंपा। समारोह के दौरान प्रकाश मेमोरियल मूक व बधिर स्कूल के बच्चों द्वारा स्किट पेश की गई। समारोह से पहले डीसी डॉ. जारंगल तथा एसएसपी शर्मा ने मिशन तंदुरुस्त के तहत पौधे भी लगाए। समारोह में अमृत बाला जिला सुरक्षा अधिकारी, डॉ. आरएस परमार, अमरजीत ¨सह सत्याल, डॉ. अजमेर ¨सह, कर्नल दयाल ¨सह,एचएस राही, कांग्रेस नेता रमेश गोयल, केआर गोयल, गुरमुख ¨सह लोंगिया, बीएस पाबला, बिमला कौशल, र¨जदर सैनी, आदर्श शर्म, सु¨रदर कौर खरल, बीबी इंद्रजीत कौर वालिया, जीएस ¨बदरा, बलदेव कोरे, आदि मौजूद थे। खुशहाल ¨जदगी के लिए ये करिये: डीसी जारंगल

डॉ. जारंगल ने कहा कि किसी भी समाज की तरक्की का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह समाज में बुजुर्गो का कितना सतकार करते हैं। इसलिए बुजुर्गों को बनता मान सम्मान देना चाहिए, ताकि वह खुशहाल ¨जदगी बसर कर सकें। समारोह में उपस्थित सीनियर सिटीजन को प्रेरणा दी कि वह पढ़ेलिखे हैं तथा उन्हें ¨जदगी में ज्ञान का बहुत तजुर्बा है। इसलिए वह अपने इस तजुर्बे को अपने वार्ड में चल रहे सरकारी स्कूलों में पढ़ते स्कूली बच्चों, जिनके पास साधन बहुत कम हैं, से सांझा करें। ताकि उनके लिए वो सहायक सिद्ध हो सके। उन्होंने उम्मीद जताई कि सीनियर सिटीजन की सेहत ठीक रहेगी तथा वह प्रसन्न ¨जदगी व्यतीत करेंगे। सीनियर सिटीजन ने एक मांगपत्र डीसी जारंगल को सौंपा। गांव मकड़ौना कलां में कौंसिल की इकाई गठित : इंजी. करनैल

इंजीनियर करनैल ¨सह ने सीनियर सिटीजन कौंसिल के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा तिमाही न्यूज लेटर सुनहरे पल निकाला जाता है। वार्षिक सोवीनार निकाला जाता है। हर 2 साल बाद टेलीफोन डायरेक्टरी भी जारी की जाती है। संस्था बुजुर्गों के जन्मदिन मनाती है। जिले में 33 गांवों में सीनियर सिटीजन कौंसिल बनाई गई हैं। आज गांव मकड़ौना कलां की संस्था बनाई गई है। जिसके पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी भाग ¨सह मकड़ौना प्रधान बनाए गए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.