Move to Jagran APP

मंडियों में बढ़ने लगी धान की आमद, खरीद ने पकड़ी गति

रूपनगर जिले अंदर धान की कटाई के साथ साथ मंडियों में धान की आमद तथा खरीद में लगातार तेजी आने लगी है जबकि धान खरीद की सारी व्यवस्था पर डीसी डॉ. सुमीत जारंगल खुद नजर रखे हुए हैं। जिले में बनाए गए खरीद केंद्रों पर पांच खरीद एजेंसियों के द्वारा धान की खरीद की जा रही है।

By JagranEdited By: Published: Mon, 15 Oct 2018 11:00 PM (IST)Updated: Mon, 15 Oct 2018 11:00 PM (IST)
मंडियों में बढ़ने लगी धान की आमद, खरीद ने पकड़ी गति
मंडियों में बढ़ने लगी धान की आमद, खरीद ने पकड़ी गति

संवाद सहयोगी, रूपनगर

loksabha election banner

रूपनगर जिले अंदर धान की कटाई के साथ साथ मंडियों में धान की आमद तथा खरीद में लगातार तेजी आने लगी है जबकि धान खरीद की सारी व्यवस्था पर डीसी डॉ. सुमीत जारंगल खुद नजर रखे हुए हैं। जिले में बनाए गए खरीद केंद्रों पर पांच खरीद एजेंसियों के द्वारा धान की खरीद की जा रही है।

आज डीसी डॉ. सुमीत जारंगल ने धान खरीद का जायजा लेने के बाद जानकारी दी कि पिछले साल की तुलना में अभी तक मंडियों में धान की आमद कम पाई जा रही है लेकिन आने वाले दिनों में धान की आमद बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि रविवार 14 अक्टूबर की शाम तक जिले की मंडियों में 21782 टन धान की आमद हुई जिसमें से 21304 टन धान की खरीद हो चुकी है जबकि पिछले साल इस दिन तक 50948 टन धान की खरीद हुई थी तथा पूरे सीजन के दौरान कुल 225672 टन धान खरीदा गया था। उन्होंने बताया कि मंडी बोर्ड के अधिकारियों को सख्त हिदायत की गई है कि सरकारी मापदंडों से अधिक नमी वाला धान मंडी में न आने दिया जाए तथा हर मंडी के गेट पर नमी मापने वाले यंत्र लगाए जाएं। उन्होंने जिले भर के किसानों से अपील की कि वे किसी परेशानी से बचने के लिए नमी रहित धान ही मंडी में लाएं जबकि खरीद एजेंसियों को निर्देश दिए कि धान की खरीद के साथ लि¨फ्टग भी साथ सुनिश्चित बनाई जाए। इसके अलावा उन्होंने जिले भर के किसानों को शाम सात बजे से सुबह दस बजे तक कम्बाइन द्वारा धान की कटाई न करने को भी कहा कि तथा साथ स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर ऐसा करते कोई पकड़ा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने पराली को आग लगाने वालों को भी सख्त चेतावनी दी।

इस मौके जानकारी देते जिला खाद्य आपूर्ति कंट्रोलर सतवीर ¨सह ने बताया कि रविवार की शाम होने तक जिले अंदर पनग्रेन द्वारा सबसे अधिक 7481 टन, मार्कफैड के द्वारा 3512 टन, पनसप के द्वारा 6025 टन, पंजाब वेयर हाउस के द्वारा 2125 टन तथा पंजाब एग्रो के द्वारा 2161 टन धान की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक खरीदे गए धान की 97 फीसदी यानि 24.40 करोड़ रूपये की अदायगी की जा चुकी है जिसमें पनग्रेन के द्वारा 9.48 करोड़, मार्कफैड के द्वारा 3.16 करोड़, पनसप के द्वारा 7.23 करोड़, पंजाब वेयर हाउस के द्वारा 1.59 करोड़ जबकि पंजाब एग्रो के द्वारा 2.94 करोड़ रूपये का भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने लि¨फ्टग बारे जानकारी देते हताया कि अभी तक पनग्रेन के द्वारा 4169 टन, मार्कफैड के द्वारा 1865 टन, पनसप के द्वारा 3385 टन, पंजाब वेयर हाउस के द्वारा 1395 टन जबकि पंजाब एग्रो के द्वारा 705 टन धान की लि¨फ्टग की जा चुकी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.