संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी : आम आदमी पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष दिनेश चड्ढा को गांव बड़वा में पहुंचने पर ग्राम पंचायत व गांववासियों ने सम्मानित किया।
गांव के गुरुद्वारा साहिब में आयोजित समारोह के दौरान सरपंच हरदियाल सिंह व नंबरदार मास्टर महिदर सिंह ने कहा कि दिनेश चड्ढा एक काबिल युवक है, जिसने लोगों का प्रत्येक मुश्किल में न केवल साथ ही दिया बल्कि समय-समय पर उन्हे उनके अधिकारों प्रति जागरूक करने का भी प्रयास किया है।
जिलाध्यक्ष चड्ढा ने कहा कि वह भविष्य में भी लोगों के हकों के लिए लड़ते रहेंगे और क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए अपना राजनीतिक व सामाजिक दायित्व निभाएंगे। इस मौके पर अवतार सिंह, चरणजीत कंग, राम कुमार, हरपाल सिंह नंबरदार, राम रतन, गुरनैब सिंह, अशोक कुमार, कर्म चंद, इंद्र सिंह, शिव कुमार, राज कुमार, मोनू पाबला, पवन कुमार उपस्थित थे।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप