Move to Jagran APP

संदोआ ने देखा सर¨हद नहर में गिराए जा रहे प्रदूषित पानी

हलका विधायक रूपनगर अमरजीत ¨सह संदोआ ने आज पार्टी के अन्य नेताओं के साथ सर¨हद नहर का दौरा किया।

By JagranEdited By: Published: Wed, 05 Dec 2018 01:11 AM (IST)Updated: Wed, 05 Dec 2018 01:11 AM (IST)
संदोआ ने देखा सर¨हद नहर में गिराए जा रहे प्रदूषित पानी
संदोआ ने देखा सर¨हद नहर में गिराए जा रहे प्रदूषित पानी

जागरण संवाददाता, रूपनगर : हलका विधायक रूपनगर अमरजीत ¨सह संदोआ ने आज पार्टी के अन्य नेताओं के साथ सर¨हद नहर का दौरा किया। इस संबंधी जानकारी देते हलका विधायक रूपनगर अमरजीत ¨सह संदोआ ने बताया कि रूपनगर से ही सतलुज दरिया में से निकलती सर¨हद नहर में शहर के सीवरेज का दूषित पानी अलग अलग जगहों (सात जगहों से) नहर में फेंका जा रहा है। जबकि नहर की सफाई का कार्य चल रहा होने के कारण नहर को बंद किया गया है। जिसके चलते नहर में गिराए जा रहे सीवरेज के पानी को आसानी के साथ देखा जा सकता है। उन्होंने पिछले विधानसभा सैशन में भी यह मुद्दा उठाया था लेकिन सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। हालाकि पंजाब सरकार को इन लापरवाहियों के कारण एनजीटी ने कुदरती जल स्त्रोतों को बर्बाद करने के लिए 50 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया है। लेकिन फिर भी यहां कुदरती जल स्त्रोतों की बर्बादी बादसतूर जारी है। संदोआ ने कहा कि एक ओर केंद्र सरकार स्वच्छ भारत, पंजाब सरकार मिशन तंदरुस्त पंजाब जैसे चलाए जा रहे अभियानों के प्रचार के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। लेकिन जमीनी स्तर पर तिनका भी तोड़ा नहीं जा रहा है।

loksabha election banner

इस मौके उन्होंने कहा कि इस सर¨हद नहर के पानी को जहां इसके साथ लगते सैकड़ों गांवों में पीने के लिए प्रयोग किया जाता है, वहीं इस नहर के साथ लगते दर्जनों धार्मिक स्थानों और आने वाले श्रद्धालु भी इस नहर के पानी को भी पवित्र जल समझकर स्नान करते हैं और अपने घरों को लेकर जाते हैं। सरकार को कुंभकरण की नींद में से जगाने के लिए इस सारी स्थिति को दिखाती वातावरण प्रेमियों द्वारा एक वीडियो (मिशन तंदरुस्त पंजाब का बीमार चेहरा) बनाकर एनजीटी, स्वच्छ भारत, मिशन तंदरुस्त पंजाब, पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड, संबंधित मंत्री नवजोत सिद्धू और डिप्टी कमिश्नर रूपनगर को भेज दी हैं।

विधायक ने लोगों से मांगें सुझाव

उन्होंने वातावरण प्रेमियों, धार्मिक और सामाजिक जत्थेबंदियों को भी निवेदन किया है कि वातावरण और जल स्त्रोतों को बचाने के लिए अपने सुझाव उनके दफ्तर के फोन नं:9463450130 पर दें। इस मौके श्यामसुंदर सैनी, नूर मोहम्मद, बल¨वदर सैनी, रणजीत ¨सह पतियालां आदि भी उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.