Move to Jagran APP

बारिश से रेल यातायात प्रभावित, 12 ट्रेनें रद

अरूण कुमार पुरी, रूपनगर रूपनगर में बीती रात से लेकर सुबह लगभग दस बजे तक हुई मूसलाधार

By JagranEdited By: Published: Sun, 12 Aug 2018 11:06 PM (IST)Updated: Sun, 12 Aug 2018 11:06 PM (IST)
बारिश से रेल यातायात प्रभावित, 12 ट्रेनें रद
बारिश से रेल यातायात प्रभावित, 12 ट्रेनें रद

अरूण कुमार पुरी, रूपनगर

loksabha election banner

रूपनगर में बीती रात से लेकर सुबह लगभग दस बजे तक हुई मूसलाधार बारिश के चलते जिले भर में जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। अभी तक के बरसात के इस मौसम में यह पहली ऐसी बारिश है जिसके कारण शहर के भीतर से होकर गुजरने वाली हर पहाड़ी खड्ड आज पूरे उफान पर रही। कई जगह पहाड़ी खड्डों के पानी ने रेलवे के पुलों तक को क्रास किया तो शहर के विभिन्न मोहल्लों में बारिश के पानी ने लोगों के घरों तक मार की। आज सबसे अधिक परेशानी रेल गाड़ियों में सफर करने वालों को भुगतनी पड़ी। क्योंकि खड्डों पर बने रेलवे के पुलों से पानी क्रास होने के कारण रेलवे विभाग को तुरंत रेल यातायात को रोकना पड़ा जिसके चलते विभिन्न स्टेशनों पर लोग बारिश में फंसे रहे। यहां यह लिखना जरूरी है कि आज से दस दिवसीय श्रावणाष्टमी नवरात्र मेला शुरू होने के कारण जिले के लगभग हर स्टेशन पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ बनी हुई है जिन्होंने रेल गाड़ियों के माध्यम से शक्ति पीठ दरबार श्री नयना देवी के आधार कैंप आनंदपुर साहिब जाना था लेकिन रेल यातायात बंद होने के कारण ऐसे लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। खड्डें उफान पर

हालांकि बारिश रात लगभग 11 बजे से शुरू हो गई थी जिसने उग्र रूप सुबह लगभग सात बजे लिया लेकिन उपरी क्षेत्रों में बारिश रात से उग्र रूप लिए हुए थी जिसके चलते सुबह होते होते लगभग हर खड्ड उफान पर आ गई। विशेषकर आनंदपुर साहिब से पहले दसग्राइं खड्ड, आनंदपुर साहिब की चरण गंगा खड्ड, लोहंड खड्ड, गरदला खड्ड, सरसा नंगल खड्ड में तो पानी इस कदर उफान पर चला कि उसने खड्ड के उपर से गुजरने वाली रेल पटरी तक को छूना शुरू कर दिया जबकि गरदला के पास तो खड्ड का पानी रेलवे पुल के उपर से क्रास हो गया। सूचना मिलते ही हरकत में आया रेलवे विभाग

गरदला के पास जैसे ही बारिश एवं खड्ड के पानी ने रेलवे पुल को क्रास किया उस वक्त गरदला पुल से नंगल डैम,आनंदपुर साहिब-रूपनगर-लुधियाना-जालंधर-अमृतसर इंटर सिटी एक्सप्रेस गुजरने वाली थी। इस बारे सूचना मिलते ही रूपनगर रेलवे स्टेशन के प्रभारी ते¨जदर पाल ने तुरंत अंबाला कंट्रोल को सूचित किया जिसके बाद उच्च अधिकारियों को भी सूचना दी गई। इसके बाद लगभग 8.30 बजे अंबाला डिविजन द्वारा जारी आदेशों के साथ ही अनेकों गाड़ियों को रद कर दिया गया। बस फिर क्या था जो गाड़ी जिस स्टेशन पर थी उसे वहीं रोक दिया गया तथा सफर करने वालों को सूचना देते हुए उन्हें किराय के पैसे लौटाने का प्रक्रिया शुरू हो गई। जिस वक्त रेल यातायात को स्थगित करने के आदेश आए उस वक्त मूसलाधार बारिश हो रही थी जिसके चलते लोगों के साथ साथ रेलवे विभाग को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ी। यात्रियों को पैसा किया वापस

रेल यातायात बंद होने के कारण जो लोग गाड़ियों में सफर कर रहे थे उन्हें रेलवे के द्वारा हर रेलवे स्टेशन पर किराए के पैसे लौटाने पड़े। हालांकि नियमानुसार इस प्रक्रिया के शुरू होने में काफी समय लगा जिसके चलते लोगों की रेल अफसरों व स्टाफ के साथ कहासुनी भी हुई। लेकिन जैसे ही पैसे लौटाने का काम शुरू हुआ लोग शांत हो गए जबकि लगभग तीन घंटे चली इस प्रक्रिया के दौरान सभी का पैसा लौटा दिया गया। इस दौरान रूपनगर से अंबाला की दिशा में तो गाड़ियां अपने समय अनुसार चलती रही लेकिन रूपनगर से घनौली, भरतगढ़, कीरतपुर साहिब, आनंदपुर साहिब, नंगल, ऊना तथा अंब अंदौरा के लिए रेल यातायात पूरी तरह से ठप्प रहा। बसों में बढ़ी भीड़

रेल यातायात बंद होने के बाद अचानक बस स्टैंडों पर लोगों की भीड़ बढ़ गई। हालांकि इस भीड़ को देख ठेके पर बसें चलाने वालों के चेहरे खिल उठे लेकिन जब लोगों ने भस भरने के बाद भस की छतों पर चढ़ना शुरू किया तो बस आपरेटरों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। यह भी देखा गया कि बस आपरेटर लोगों को छत पर चढ़ने से मना करते रहे जबकि लोग जबरी छतों पर चढ़ते रहे आखिर बस आपरेटरों को मजबूर होकर छतों व लोगों को लोड कर लेकर जाना पड़ा। पहाड़ी खड्डों में पानी की स्थिति

रूपनगर के भीतर से होकर गुजरती दसग्राई खड्ड में आज दोपहर 12 बजे तक आठ हजार क्यूसिक, आनंदपुर साहिब की चरण गंगा खड्ड में दस हजार क्यूसिक, सरसा नंगल में 14455 क्यूसिक, हैडव‌र्क्स से सतलुज में 31668 क्यूसिक, हैडव‌र्क्स झील में 45 हजार क्यूसिक, सर¨हद नहर में 10500 क्यूसिक, गरदला खड्ड में 9000 क्यूसिक पानी का बहाव रिकार्ड किया गया। कहां कितनी एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई

कीरतपुर साहिब व लोहंड-115 एमएम

कोटला-112 एमएम

रूपनगर- 85.20 एमएम

सिसवां -55 एमएम

नंगल -33.60 एमएम

गंगूवाल - 45.50 एमएम ये ट्रेनें हुई रद

पहाड़ी खड्डों में उफान कारण आज अगले आदेशों तक जिन गाड़ियों को रद किया गया है उनमें रूपनगर-नंगल डाम-ऊना-अंब अंदौरा के बीच चलने वाली 64515, 64516, 64563, 64564, 74992, 64511, 64512 के अलावा इंटर सिटी नंगल डैम-आनंदपुर साहिब-रूपनगर-लुधियाना-जालंधर-ब्यास-अमृतसर आदि सहित 74991, 64517, 64518, 14505, 14506 आदि गाड़ियां शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.